मुख्यमंत्री ने की ऑनलाइन बैठक*
*मुख्यमंत्री ने की ऑनलाइन बैठक*
*(संवददाता लालबाबू बीरू)*
दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरों को कम उपलब्ध कराने एवं असहाय लोगों के लिए सामुदायिक किचेन चलाने को लेकर बिहार के सभी जिले के उप विकास आयुक्त के साथ ऑनलाइन बैठक की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी उप विकास आयुक्त से कहा कि लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के तहत जो भी मजदूर काम मांगने आए उन्हें काम दिया जाए। साथ ही इस आशय का ग्रामीण क्षेत्रों में माइकिंग कराकर प्रचार भी कराया जाए कि काम करने के इच्छुक लोगों को मनरेगा के अंतर्गत अविलंब काम उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने लॉकडॉन के दौरान बेसहारा लोगों के लिए वांछित स्थलों पर समुचित तरीके से सामुदायिक किचन चलाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक किचन में भोजन की अच्छी गुणवत्ता होनी चाहिए और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खाने खिलाने की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। दरभंगा से उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ऑनलाइन जुड़े हुए थे।