खाजासराय शहरी स्वास्थ्य केंद में सुविधा नहीं रहने के कारण वार्ड 48 के लोगों को जाना पड़ता है कई कोषों दूर इलाज के लिए (सदीक भारती)*
*खाजासराय शहरी स्वास्थ्य केंद में सुविधा नहीं रहने के कारण वार्ड 48 के लोगों को जाना पड़ता है कई कोषों दूर इलाज के लिए (सदीक भारती)*
*(गुड्डू राज)*
दरभंगा भाकपा माले नगर सचिव सदीक भारती ने जिलापदधिकारी डॉ त्याग राजन एस,एम, को एक आवेदन गुरुवार को व्हाट्सएप्प के मध्य से देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के समय मे खाजासराय कबिस्तान स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद है जिसमे इलाज के लिए कोरोना महामारी से सम्बंधित इलाज की सुविधा नहीं है जिस कारण वार्ड 48 में कई हजारों के आवादी को इलाज के लिए जाना पड़ता है कोषों दूर या तो इलाज के लिए डीएमसीएच या बहादुरपुर प्रखंड स्वास्थ्य केंद पर जाना पड़ता है खाजासराय शहरी स्वास्थ्य केंद पर इलाज का सुविधा हो जाता है तो वार्ड 48 के कई हजारों की आवादी लोगों को नही जाना पड़ेगा कोषों दूर वही वार्ड नम्बर (4) में शहरी स्वास्थ केंद पर भी वैक्सीन नही रहने के कारण लोग इस तपती धूम में लौट रहे है वापस व्यवस्था करने की आवश्कता अपने अस्तर करे जिससे लोगों को लौटना नही परे और लोग आसानी से ले सके वैक्सीन वही उन्होंने आग्रह किया है जल्द से जल्द सुविधा मुहैया कराया जाये ताकि कोषों दूर नही जाना पड़े लोगों को शहरी केंद्र पर ही इलाज हो सके।