तीसरी आंख ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन के अन्तर्राष्ट्रीय अधिवेशन में देश की बड़ी हस्तियां 7 जनवरी को करेंगी शिरकत।
तीसरी आंख ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन के अन्तर्राष्ट्रीय अधिवेशन में देश की बड़ी हस्तियां 7 जनवरी को करेंगी शिरकत।
मानवाधिकार संगोष्ठी में इंडो – नेपाल के नुमाइंदों की गोरखपुर में रहेगी नुमाइंदगी।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
तीसरी आंख ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय अधिवेशन 7 जनवरी 2023 को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में सुबह 11 बजे हिन्दुस्तान की नामचीन हस्तियां हिस्सा लेने गोरखपुर पहुंच रही हैं । यह कार्यक्रम मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं केआई पी एम कालेज गीडा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक एवं तीसरी आंख ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन के संस्थापक महासचिव शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने कार्यक्रम के सम्बन्ध में बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय अधिवेशन में सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली शख्सियतों को मंच से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय उच्च न्यायालय के इलाहाबाद के माननीय न्यायमूर्ति डा. गौतम चौधरी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि नवलपरासी नेपाल के मेयर बैजू प्रसाद गुप्ता, माननीय उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन इलाहाबाद अध्यक्ष एडवोकेट राधाकांत ओझा, माननीय उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के सचिव एसडी सिंह जादौन एवं सेंट एंड्रयूज स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर रसायन विज्ञान के सी पी गुप्ता कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे। इस कार्यक्रम की खासियत यह है कि इंडो – नेपाल के अन्य राज्यों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। दोनों देश की मित्रता की बुनियाद पर भारत के रिश्तों और मानवाधिकार की वकालत पर मंच को साझा करेंगे।