महुआ पहुंचे बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ , फूल माला पहना कर लोगों ने किया भव्य स्वागत
1 min readमहुआ पहुंचे बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ , फूल माला पहना कर लोगों ने किया भव्य स्वाग।
संवाददाता मुरारी कुमार चौधरीकी रिपोर्ट
वैशाली । महुआ प्रखंड क्षेत्र के मंगरू चौक स्थित शक्ति उत्सव हॉल में एक निजी कार्यक्रम के उद्घाटन को लेकर बिहार के उद्योग मंत्री पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आर टी कंप्यूटर संस्थान के संस्थापक रवि कुमार के द्वारा एक न्यूज़ पोर्टल के कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह रखा गया था। जिसमें की विशिष्ट अतिथि के तौर पर महुआ विधायक डॉ मुकेश रोशन , सभापति नवीन चंद्र भारती , महुआ पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर यादव , रणविजय यादव , विनोद सिंह सम्राट सहित समस्त स्थानीय गणमान्य लोग शामिल रहे। बताते चलें कि कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ , महुआ विधायक मुकेश रोशन , महुआ नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति नवीन चंद्र भारती के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में आए विशिष्ट अतिथियों का स्वागत रवि रंजन कुमार के द्वारा किया गया। इस दौरान कंप्यूटर संस्थान के सभी छात्र छात्राओं ने बेहद खूबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित रही। लोगों ने छात्र-छात्राओं द्वारा दिए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम को खूब सराहा। वहीं दूसरी तरफ इस कार्यक्रम में जैसे ही बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ की गाड़ी पहुंची। तो उसके बाद तुरंत ही महुआ के विधायक डॉ मुकेश रोशन ने उन्हें माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान बिहार के उद्योग मंत्री ने पूरे सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया देश की चौथी स्तंभ है। इस नए न्यूज़ पोर्टल के उद्घाटन पर मैं रवि कुमार जी को ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि समाज के दर्पण की स्वतंत्रता यूं ही बनी रहे।