लॉकडाउन के पहले दिन जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन जाँच
1 min readलॉकडाउन के पहले दिन जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन जाँच
– बगैर जरूरी काम सड़कों पर निकलने पर किया जा रहा है दण्डित
अनुमति पत्र प्राप्त सरकारी कर्मचारी, एवं मेडिकल स्टाफ को ही है आवागमन की छूट
मोतिहारी 05 अप्रैल| पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन के द्वारा राज्य सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के पालन के लिए दिशा निर्देश के अनुसार पूरे जिले में गहन रूप से वाहनों की जांच की जा रही है। जिले के सभी प्रखण्ड /अनुमंडलों में विभिन्न चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर गहन जांच की जा रही है।
जिला प्रशासन द्वारा बताया गया है कि बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। इस समय केवल अनुमति पत्र प्राप्त लोग, सरकारी कर्मचारी, पत्रकार एवं मेडिकल स्टाफ को ही आवागमन की छूट दी गई है। इस लॉकडॉउन में जिला प्रशासन आम लोगों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा कर रही है।
लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 या 06252-242418 पर संपर्क करें-
जिला प्रशासन ने जिलावासियों से अपील की है कि कृपया मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें, दो व्यक्तियों के बीच दो गज की दूरी बना कर रखें, नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 या 06252-242418 पर संपर्क करें।
बीमारी की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का निदेश-
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को कम करने, लोगों को जागरुक करने एवं इलाज के लिए चिकित्सीय जानकारी के संबंध में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार रथ द्वारा, माइकिंग द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण एवं बचाव के उपाय के लिए क्षेत्र विशेष में फैल रही इस बीमारी की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का निदेश दिया गया है।
माइकिंग द्वारा प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश-
वहीँ पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकरी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा इस आदेश के आलोक में सभी प्रखंडों, नगर निकाय क्षेत्रों, के पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र में माइकिंग द्वारा प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने निदेश दिया है कि नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में एक-एक प्रचार रथ रख कर अगले एक माह तक कोविड – 19 का प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे । इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रत्येक प्रखंड में एक-एक प्रचार रथ के माध्यम से सभी गॉव एवं वार्ड के क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रभाव से प्राभावित व्यक्तियों क्षेत्रों , कॉन्टेनमेंट एरिया तथा इससे बचाव के किये जाने वाले उपायों की जानकारी माइकिंग के द्वारा प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेगें।
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण एवं बचाव के उपाय को क्षेत्र विशेष में फैल रहे इस बीमारी की जानकारी आम लोगों तक पहुंचायी जा रही-
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के इस निदेश के आलोक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय क्षेत्र द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में लगातार प्रचार – प्रसार करवाया जा रहा है और कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण एवं बचाव के उपाय हेतु क्षेत्र विशेष में फैल रहे इस बीमारी की जानकारी आम लोगों तक पहुंचायी जा रही है। ताकि आमजन इससे बचाव हेतु आवश्यक प्रयास कर सकें । लॉक डाउन का पालन करें, सरकार के निर्देश के अनुरूप ही घर से बाहर निकलें । साफ- सुथरे मास्क का प्रयोग करें ,सोशल डिस्टेंस का पालन करें । कोरोना महामारी से बचने के लिए टीका जरूर लगवाएं ।
इन मानकों का ख्याल रख संक्रमण से रहें दूर
– दो गज की शारीरिक दूरी का हमेशा ख्याल रखें।
– मास्क का नियमित रूप से उपयोग करें।
– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
– बाहरी खाना खाने से परहेज करें।
– घर से बाहर निकलने पर निश्चित रूप से सैनिटाइजर साथ रखें।
– भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।