जिले के प्रतिष्ठित गजलकार सौवान फारुखी की स्मृति में गीत-गजल संध्या का आयोजन किया गया ।
1 min readजिले के प्रतिष्ठित गजलकार सौवान फारुखी की स्मृति में गीत-गजल संध्या का आयोजन किया गया
रिपोर्ट:शशिभूषण कुमार सिंह
वैशाली जिला स्थापना स्वर्ण जयंती वर्ष पर वैशाली जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन एवं वैशाली महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जिले के प्रतिष्ठित गजलकार सौवान फारुखी की स्मृति में गीत-गजल संध्या का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गंगा प्रसाद,देश के चर्चित राष्ट्रीय कवि मनीष मधुकर,पूर्व अपर समाहर्ता कैलाश मिश्रा और वैशाली जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पत्रकार डॉ. शशि भूषण कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मंच से संचालन साहित्यकार मेदिनी कुमार मेनन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष सिंह ने दिया।
कार्यक्रम उदघाटन के बाद गीत गजल के कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें विषय प्रवेश कराते हुए अतिथि प्राध्यापक सुश्री दिव्या ने गीत गजल पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. शशि भूषण कुमार ने कहा कि फारुखी साहब प्रथम श्रेणी के गजलकार थे। उन्होंने अपने गजलयुक्त रचनाओं से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया है।
श्री गंगा प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी साहित्य की विद्या कविता और गजल ने हमेशा ही समाज के दशा व दिशा का निर्धारण किया है। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित श्री कैलाश मिश्र ने कहा कि फारुखी साहब की रचनाओं के अध्ययन से नव जीवन की अनुभूति होती है। मेदिनी कुमार मेनन ने कहा कि फारुखी साहब की रचनाएं प्रेरणादायी है। कार्यक्रम में विजय कुमार ने सौवान फारुखी की रचनाएं प्रस्तुत करते हुए उनके विचारों पर प्रकाश डाला। देश के चर्चित कवि मनीष मधुकर ने मौजूं हालात, प्यार-मोहब्बत, सभ्यता -संस्कृति एवं जन सरोकार को केंद्र में रखकर दर्जनभर गीत एवं गजल पेश कर सभी का मन मोह लिया। श्री मधुकर ने कहा कि गीत व गजल हमारे जीवन को खुशहाल बनाते है।
कार्यक्रम में डॉ. नंदेश्वर प्रसाद सिंह, विनोद कुमार, आशुतोष सिंह के गजलों को भी काफी सराहना मिली। युवा कवियित्री कविता नारायण, अलका श्री, दिव्या श्री, डॉ के. की. कृष्ण, विवेका चौधरी ने भी अपनी काव्यात्मक रचनाओं के माध्यम से समाज को संदेश दिया। कार्यक्रम में पत्रकार कुंदन कृष्णा, अमरनाथ कुमार सहित महाविद्यालय की शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित हुई।