महिलाओं ने पुरुषों को पिछे छोर दिया है और महिलायओ ने जमकर वोट डाली
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट।
गोरौल नगर पंचायत चुनाव में मतदान करने में महिलाओं ने पुरुषों को पिछे छोर दिया है और महिलायओ ने जमकर वोट डाली . घर गृहस्ती का काम छोड़ महिलाओ ने मतदान केंद्रों पर पुरुषों से ज्यादा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. महिलाओ में वोट डालने की ललक देखने लायक थी.वोट डालने में पुरुषों की अपेक्षा महिलायें आगे रही. निर्वाची पदाधिकारी डॉ प्रेरणा सिंह एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी मीनाक्षी प्रभा ने बताई की पुरुष मतदाता 4968 यानी 62 प्रतिशत, महिला मतदाता 4900, वोट 70 प्रतिशत 9868 यानी 66.27 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोटरों के मिजाज इसी से पता चलता है कि नगर पंचायत में दिन के 12 बजे तक 30 से 40 प्रतिशत मतदान हो चुका था. इस चुनाव में उम्मीदवारों के हारजीत के फैसले में महिला वोटर अहम भूमिका निभायेगी . मतदान के प्रति उत्साह इसी से झलक रहा था कि गांव के बूथों पर बड़े बुजुर्ग को कौन कहे नई नवेली दुल्हन भी लाइन में खड़ी होकर अपनी बारी की इंतजार कर रही थी. बूथ संख्या 9/1 पर शकुंतला देवी,मीना देवी एवं चन्दकला देवी बूथ संख्या 01 पर प्रियंका कुमारी, पिंकी प्रशांत , गिरिजा देवी ,संध्या देवी एवं बुथ संख्या 10/1 एवं 10/2 गरीमा कुमारी के चेहरों पर मतदान करने की खुशी झलक रही थी. मतदान शुरू होते ही बूथों पर महिलाओ की भीड़ उमड़ पड़ी थी. कुल मिलाकर वोट डालने में महिला पुरुषों से आगे निकल गयी.