December 27, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

*दीवार तोड़कर आभूषण दुकान में लाखो कि चोरी, विरोध में दुकानदारों ने किया सड़क जाम*

*दीवार तोड़कर आभूषण दुकान में लाखो कि चोरी, विरोध में दुकानदारों ने किया सड़क जाम*

समस्तीपुर(जकी अहमद)

हसनपुर प्रखंड के हसनपुर बाजार में सोमवार कि रात जेवर दुकान में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है, चर्चा है कि दुकान से लाखों के जेवरात व नकदी चोरी कर ली गई। इस संबंध में दुकानदार ने बताया की बीती रात लगभग सात बजे दुकान बंद करके घर चला गया। मंगलवार कि सुबह कुछ लोगों ने उन्हें पीछे के दरवाजे टूटे होने की सूचना दी। जिसके बाद जब वह दुकान पहुचे तो देखा कि उनके दुकान के पिछले हिस्से को तोड़कर अंदर रखे दो तिजोरी को तोड़कर उसमें रखे जेवरात व नगदी की चोरी कर ली। थाना को दिए आवेदन में बुल्लू दास ने बताया कि मछुआपट्टी रोड स्थित उसकी नारायण दास ज्वेलर्स दुकान से 250 ग्राम सोने व 15 किलोग्राम चांदी के अलावा दो लाख के बंधक के समान के साथ नगदी व महत्वपूर्ण कागजात चोरी कर ली गई। सुबह में जैसे ही चोरी की घटना के बारे में लोगों को पता चला व्यवसायी आक्रोशित हो गये। इसको लेकर प्रखंड के सुभाष चौक को लगभग एक घंटे तक जाम रखा। पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद दुकानदार थाना पर वार्ता को गये। दुकानदार बुल्लू दास ने बताया उनके दुकान से लगभग 20 लाख की चोरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार भी घटनास्थल का मुआयना किया, लोगों की मांग पर डॉग स्क्वायड टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि जल्द ही दोषी को पकड़ा जाएगा, इसके लिए पुलिस जांच में जुटी है व वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया जाएगा। उन्होंने जल्द कार्रवाई का भरोसा व्यवसायियों को दिलाया मौके पर थानाध्यक्ष निशा भारती, सअनि जोगेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। घटना पर कपड़ा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि रात्रि पेट्रोलिंग गस्ती के सुस्ती के कारण चोरी की घटना हो रही है। उन्होंने प्रशासन से गस्ती को सजग व व्यवसायियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से तेज करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.