समाजसेवी मो0 सज्जाद अहमद किदवई द्वारा कोरोना के भयावह स्थिति को देखते हुए पूरे पंचायत को सेनिटाइज कराया जा रहा है.
रिपोर्ट कौशल किशोर सिंह
हाजीपुर :कोरोना काल की दूसरी लहर से त्रस्त आम लोगो के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए समाजसेवी भी अब आगे आने लगे है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पातेपुर प्रखंड के बकाढ पंचायत में समाजसेवी द्वारा पूरे पंचायत को सेनिटाइज कराया जा रहा है. जिससे आम लोगो ने समाजसेवी द्वारा उठाये गए इस कदम की काफी सराहना की है.
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के बकाढ पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी डॉ शमशाद के पुत्र मो0 सज्जाद अहमद किदवई द्वारा कोरोना के भयावह स्थिति को देखते हुए पूरे पंचायत को सेनिटाइज कराया जा रहा है. सेवा के भाव से समाजसेवी मो0 सज्जाद द्वारा कराए जा रहे इस कार्य की प्रशंसा पूरे पंचायत में जोर शोर से चल रही है. स्थानीय लोगो के अनुसार डॉ शमशाद एवं उनके पुत्र मो0 सज्जाद अहमद किदवई शुरू से ही समाजसेवा के क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से हमेशा तत्पर रहे है.पिछले कोरोना काल मे यह परिवार पूरे पंचायत में 8200 लोगो के बीच मास्क एवं साबुन का वितरण किया था. लोगो ने बताया कि डॉ शमशाद का जिले एवं जिले से बाहर कई शहरों में मैक्स जांच घर चलती है. कोरोना जैसी भयानक महामारी के दौर में आम लोगो की सुरक्षा के उद्देश्य से स्वयं डॉ शमशाद गांव गांव में घूमकर लोगो से मास्क लगाने, दिन में कम से कम चार बार साबुन से हाथ धोने, गर्म पानी से गराड़ा करने, काढ़ा का सेवन करने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की सलाह दे रहे है. इस दौरान मो0 सज्जाद अहमद किदवई से बात करने पर उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी भयानक बीमारी में लोगो को घबराने की कोई जरूरत नही है.सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें. घर मे रहकर कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सकता है. उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि महामारी के इस दौर में हम एक दूसरे की मदद कर ही इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे.