May 4, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने को जिला कोविड नियंत्रण कक्ष बनाया गया

1 min read

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने को जिला कोविड नियंत्रण कक्ष बनाया गया


– कोरोना संबंधी जानकारी एवं चिकित्सीय परामर्श को – टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 एवं 06252-242418 पर कर सकते हैं संपर्क

मोतिहारी 04 मई।

जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला प्रशासन कोरोना की दूसरी लहर से निपटने को युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहा है। कोरोना संबंधी सही जानकारी एवं चिकित्सीय परामर्श देने के लिए जिला कोविड नियंत्रण कक्ष बनाया गया। इसके टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 एवं 06252-242418 पर संपर्क कर आमजन सेवा प्राप्त कर सकते हैं ।
जिला प्रशासन द्वारा अनुमंडल स्तर पर भी कोविड नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है। सभी अनुमंडल स्तर पर एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। नियंत्रण कक्ष से इसकी जानकारी ली जा सकती है। सभी अनुमंडलों के नियंत्रण कक्ष में संपर्क हेतु दूरभाष नंबर निम्लिखित है:

मोतिहारी सदर – 06252 246027
अरेराज – 06258 296200
सिकरहना – 06250 282020
चकिया – 06257 243449
रक्सौल – 06255 242418
पकड़ीदयाल 06259 240121

जिला प्रशासन द्वारा जिलावासियों से अपील भी जारी की गई है | इसमें लोगों से मास्क का उपयोग करने , यथा संभव घर में रहने , भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाने , दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखने की अपील के गई है | साथ हीं कहा गया है नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर पर संपर्क करें।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले के सभी प्रखंडों सहित जिले के सभी पंचायतों में सरकार के निदेश के आलोक निःशुल्क मास्क का वितरण किया जा रहा है ।

जिलान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी परिवारों के बीच प्रति परिवार 6-6 मास्क निःशुल्क वितरण ग्राम पंचायत सचिव एवं कार्यपालक सहायकों द्वारा किया जा रहा है| ।

कोटवा प्रखंड अंतर्गत बथना पंचायत में कार्यपालक सहायक मासूम रज़ा के द्वारा निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया।

जिला प्रशासन (पूर्वी चंपारण) कोरोना की दूसरे लहर से निपटने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। कोरोना संबंधी अफवाहों पर लगाम लगाने, लोगों को सही जानकारी एवं चिकित्सीय परामर्श देने हेतु जिला कोविड नियंत्रण कक्ष 24*7 कार्यरत है।

कोविड नियंत्रण कक्ष में रोजाना लगभग 350 लोगों को सहायता और परामर्श के लिए कॉल आता है। जहां से जिला प्रशासन मेडिकल परामर्श के साथ – साथ आवश्यक दवाई, ऑक्सीजन सिलिंडर, एम्बुलेंस, सैनिटाइजेशन और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवा रहा है।
जिला नियंत्रण कक्ष लोगों को बेड एवं वेंटिलेटर की उपलब्धता और कोरोना जांच स्थल की जानकारी भी दे रहा है। जिससे मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाने और जांच में मदद मिल रही है।
नियंत्रण कक्ष से होम क्वारंटाइन में रह रहे मरीजों को रोजाना कॉल करके उनके स्वस्थ की जानकारी ली जाती है और जरूरत पड़ने पर दवाई व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करवाई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.