December 17, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

*हीरा ज्वेलर्स लूटकांड का हुआ उदभेदन, 4 अपराधी गिरफ्तार*

*हीरा ज्वेलर्स लूटकांड का हुआ उदभेदन, 4 अपराधी गिरफ्तार*

समस्तीपुर(जकी अहमद)

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर नक्कू स्थान के पास बीते छह दिसंबर को हुई चर्चित हीरा ज्वेलर्स लूट मामले का आखिरकार शनिवार को खुलासा हो गया। मामले के खुलासे और इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सदर डीएसपी मो0 सेहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने छह किलो चांदी, पांच ग्राम सोने का आभूषण, स्वर्ण आभूषण को गलाकर बनाया गया 64 ग्राम सोना 90 हजार रुपये नगद के साथ घटना में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बतादें कि बीते छह दिसंबर को महिला डकैत समेत सात की संख्या में आये डकैतों ने दिनदहाड़े हीरा ज्वेलर्स में एक करोड़ रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण लूट की घटना को अंजाम देकर समस्तीपुर सहित पूरे बिहार सनसनी फैला दी थी। जिसके बाद मुख्य विपक्षी दल भाजपा और शहर के स्वर्ण व्यवसायियों के द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया था। जिस दौरान अपराध की समीक्षा को लेकर समस्तीपुर पहुंचे एडीजी पुलिस को उनके गुस्से का शिकार होना पड़ा था। इस कारण काफी देर तक उनकी गाड़ी घेराव का शिकार हो गई थी। वहीं बाद में सुरक्षाकर्मियों के द्वारा किसी तरह उनकी गाड़ी को वहां से निकालकर एसपी आवास तक पहुंचाया गया। इस दौरान एक के बाद एक बड़ी लूट की घटनाएं हुई। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन की काफी किरकिरी भी हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए दरभंगा आईजी ने खुद समस्तीपुर पहुंचकर लूट के शिकार हुए पीड़ितों से मुलाकात की थी और कांड का जल्द से जल्द उदभेदन करने का समस्तीपुर एसपी को निर्देश भी दिया था। वहीं सदर डीएसपी मो0 सेहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में एसआईटी टीम जिसमें पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य, एसआई आनंद कुमार कश्यप, एसआई केसी भारती, एसआई विश्वजीत कुमार, एसआई इम्तेयाजुल हक़ खान, एसआई इकरार फारुकी एवं तकनीकी शाखा के प्रभारी एसआई अनिल कुमार व तकनीकी शाखा के एसआई संजय कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल के अन्य जवानों ने दिन – रात एक कर सुराग – दर – सुराग तक पहुंचते हुए इस घटना में शामिल चार अपराधियों को लूट के चांदी – सोना 90 हजार रुपये नगद के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के माधुरी चौक निवासी व स्व0 उपेंद्र राय के पुत्र रवि कुमार, उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली निवासी धर्मेंद्र कुमार ठाकुर के पुत्र राहुल कुमार ठाकुर, कांति सदा पिता
गौरी सदा साकिन बेलारी थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर निवासी चंद्रशेखर साह के पुत्र विक्की साह के रूप में हुई है। इसकी पुष्टि शनिवार को पुलिस कप्तान हृदय कांत ने अपने सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में की। घटना के संबंध में बताया गया कि इस लूट की घटना में लगभग 15 – 16 लोग शामिल थे। जहां घटनास्थल पर 7 – 8 की संख्या में अपराधी जमा थे। वहीं इसके अलावा उनके सहयोग में लगभग 7 – 8 और लोग थे। इस घटना के सफल उदभेदन के साथ ही पुलिस ने यह साबित कर दिया है कि अपराधी कितने भी चालाक हो लेकिन वह पुलिस के चंगुल से बच नहीं सकते। लूट मामले का उदभेदन करते हुए समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक ह्रदय कांत ने बताया कि इस मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना में संलिप्त अपराधी नेपाल में शरण लिए हुए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.