May 4, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

एसएफआई ने विभूतिपुर विधायक पर हुए हमले के विरोध में प्रतिरोध प्रदर्शन किया

एसएफआई ने विभूतिपुर विधायक पर हुए हमले के विरोध में प्रतिरोध प्रदर्शन किया

विभूतिपुर/समस्तीपुर

भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई विभूतिपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा डीबीकेएन महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर स्थनीय विधायक कॉमरेड अजय कुमार के पर हमला के विरोध में एक प्रतिरोध प्रदर्शन किया गया।सभी कार्यकर्ता हैंडबोर्ड लेकर इंकलाब जिंदाबाद,एसएफआई जिंदाबाद,सीपीआईएम विधायक अजय कुमार पर हमला नहीं सहेंगे,स्थानीय विधायक कॉमरेड अजय कुमार के हमलावरों को अभिलंब जेल के अंदर बंद करो,सीपीआईएम विधायक दल के नेता अजय कुमार को विशेष सुरक्षा मुहैया करानी होगी,बिहार सरकार मुर्दाबाद,समस्तीपुर के एसपी होश में आओ आदि नारें लगा रहे थे।
मौके पर एक सभा हुई।जिसकी अध्यक्षता एसएफआई के प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने की।सभा को संबोधित करते हुए एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि कल संध्या लगभग 8:30 बजे स्थानीय विधायक कॉमरेड अजय कुमार अपने क्षेत्र से भ्रमण कर समस्तीपुर लौट रहे थे।इसी क्रम में अपराधी द्वारा उनके गाड़ी का पीछा किया गया।मौका मिलते ही अपराधी उनके गाड़ी के सामने बाइक लगाकर उन पर हमला करने की कोशिश किया।मौके ए वारदात पर उनके अंग रक्षकों द्वारा उनकी रक्षा की।इसी बीच अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया।जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो आम जनता का क्या होगा?इस घटना के बारे में बता दें कि शहीद रामनाथ महतो एवं साथी गुना सिंह का हत्यारा जेल में है और बरामद बाइक का मालिक भी 15 से 20 दिन पहले जेल से बाहर आया है।वहीं हमलावर भी कई बार जेल जा चुका है।जेल से बाहर आने के बाद अपराधियों द्वारा विधायक अजय कुमार की हत्या की साजिश रची जा रही है।जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।साथ ही इस विरोध प्रदर्शन से हम सरकार से मांग करते हैं कि विभूतिपुर के विधायक सीपीआईएम विधायक दल के नेता अजय कुमार को विशेष सुरक्षा प्रदान की जाए एवं उन पर हमला करने वाले अपराधी को अभिलंब जेल के अंदर बंद कर फांसी की सजा दी जाए।यदि समय रहते समस्तीपुर के एसपी और बिहार सरकार आवश्यक कार्यवाही नहीं करती है तो भारत का छात्र फेडरेशन चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.