मानवाधिकार हनन का मूल कारण जागरूकता का अभाव- शैलेंद्र मिश्र
1 min readमानवाधिकार हनन का मूल कारण जागरूकता का अभाव- शैलेंद्र मिश्र
रिपोर्ट: सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर तीसरी आंख ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जिला अधिवक्ता बार एसोसिएशन गोरखपुर के सभागार में मानवाधिकारों की वर्तमान स्थिति व समाधान विषयक गोष्ठी आयोजन किया गया।
उक्त आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि जिला अधिवक्ता बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रत्नेश्वर शुक्ला एडवोकेट ने कहा कि मानव अधिकारों के प्रति सरकारों की सत्य निष्ठा संदिग्ध है, जिसके परिणाम स्वरूप मानवाधिकारों की जागरूकता धरातल पर नगण्य है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अखिल प्रताप सिंह ने कहा कि आम जनता मानवाधिकार जागरूकता के अभाव में व्यवस्था के पोशाकों के कोप भाजन का शिकार है। इसके निदान के लिए संवैधानिक व मानवाधिकारों की जानकारी आवश्यक है इसके लिए आमजन को मानवाधिकार संगठन में रुचि लेनी होगी।
उपरोक्त के क्रम में संगठन के संस्थापक अध्यक्ष/महासचिव ने देश में बढ़ती मानवाधिकार हनन की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारें मानवाधिकारों के संरक्षण संवर्धन के अंतरराष्ट्रीय वचनबद्धता से विमुख है।
जिसके कारण मानवाधिकार आयोग व उत्तर प्रदेश लोकायुक्त शक्ति साधनहीन है, और मानवाधिकार न्यायालय दाण्डिक प्रावधानों से वंचित है, जो मानव अधिकारों के संरक्षण संवर्धन की दिशा में सरकारों की कथित कार्यशैली की वास्तविकता को उजागर करती है, जो गंभीर चिंतन का विषय है।
प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पांडे उर्फ राजू ने कहा कि मानव अधिकारों का हनन व भ्रष्टाचार सभ्य समाज के लिए कलंक है जिसे किसी भी कीमत पर संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा और मानवाधिकारों की जागरूकता के लिए संगठन सतत प्रयासरत रहेगा।
वह दिन दूर नहीं है मानवाधिकार हननकारियों को संगठन सबक सिखाएगा।
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ.जेपी नायक संरक्षक ने कहा कि बेशर्म व्यवस्था के पोषक अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आएंगे तो संगठन उन्हें सबक सिखाने से गुरेज नहीं करेगा विश्व मानवाधिकार दिवस पर संगठन के कार्यकर्ता इस बात का संकल्प लेते हैं कि भ्रष्टाचार एवं मानवाधिकार हनन में लिप्त भ्रष्टाचारियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कोताही नही करेगा, बेहतर होगा कि समय से पहले व्यवस्था के पोषक अपनी हरकतों से बाज आएं अन्यथा जेल के सलाखों में जाने को तैयार रहें।
संगठन के कार्यकर्ता वैधानिक रूप से जागरूक एवं शक्तिशाली हो चुके हैं जो आने वाले दिनों में अपने कार्य शैली से साबित करेंगे।
उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन सत्यप्रकाश पांडे ने किया और कार्यक्रम के अंत में संगठन के संस्थापक अध्यक्ष/महासचिव ने कार्यक्रम के सफल संचालनकर्ता को माल्यार्पण कर, बधाई दिया
अंत में संगठन के कुशीनगर, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर के उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर संयुक्त रूप से संकल्प लिया के निर्धन निर्बल एवं समाज के उपेक्षित जन सामान्य को उनको मानवाधिकारों से जागरूक व संरक्षित करने के लिए सतत प्रयासरत रहेगा।
कार्यक्रम में कुशीनगर जिला अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, महराजगंज जिला अध्यक्ष जाकिर अली, संत कबीर नगर जिला अध्यक्ष साहेब राम साहनी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्र प्रकाश मणि, ई.आरके श्रीवास्तव, राम चंद्र दुबे, महानगर अध्यक्ष गोरखपुर संतोष गुप्ता, शशि कांत माथुर, वीरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सेराज अहमद कुरैशी, मोहन कुमार,अख्तर अली, श्री राम शाही,राजेश गुप्ता,उदय प्रताप चौहान,रणजीत कुमार गुप्ता, शमशेर जमा खान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।