May 3, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

समस्तीपुर शहर के आभूषण दुकान में ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने ढाई लाख का जेवर लेकर हुआ फरार।

समस्तीपुर शहर के आभूषण दुकान में ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने ढाई लाख का जेवर लेकर हुआ फरार।

समस्तीपुर (जकी अहमद)

शहर के गुदरी बाजार अवस्थित ठाकुर ज्वेलरी पर दो कस्टमर बनकर आए और दुकानदार को सोने का हनुमान जी का लॉकेट दिखाने को बोला। दुकानदार द्वारा दिखाने के क्रम में वह कहने लगा मुझे सोना का चैन भी लेना है और नाक का किल भी लेना है कृपया जल्दी दिखा दे शादी विवाह का घर है हमको घर जाना है। दुकानदार जिनका नाम जअरविंद ठाकुर है जोकि बिरसिंहपुर के रहने वाले हैं उनको हनुमान ही दिखाने लगे हनुमान जी दिखाने के क्रम में जैसे उन्होंने अपने दराज खोला तो वह शख्स शोकेस के अंदर झुकते हुए उनके डब्बा में हाथ लगा दिया और कहने लगा कि ये समान दिखाइए ये समान दिखाइए समान दिखाइए इसी क्रम में एक पाउच में पांच पीस सोना का चैन रखा था जिसका वजन लगभग 50 ग्राम 400 अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपया होगा। वह हाथ में दबा लिया और एकाएक उठकर भागने लगा दुकानदार बदहवास होकर जब तक उसके पीछे हल्ला करता तब तक वह आगे निकल चुका था और इलाहाबाद बैंक हनुमान मंदिर के रास्ते न जाने किधर निकल गया जब तक दुकानदार माजरा समझ पाते तबतक वह भाग चुका था। सूचना मिलने पर सभी दुकानदार ठाकुर ज्वेलरी पर पहुंचने लगे फिर संघ के सचिव विजय कुमार गोपी ने जिला प्रशासन को यह सूचना दी। थाना प्रभारी अरुण कुमार राय अपने दल बल के साथ 10 मिनट के अंदर ही मौका ए वारदात पर पहुंच गए और अपने टाइगर मोबाइल को पीड़ित दुकानदार के साथ लगा कर चारों ओर खोजबीन में भेज दिया लेकिन तबतक वह बहुत दूर जा चुका था। कुछ पता नहीं चल पाया यह इस महीने की तीसरी घटना है जब ग्राहक बनकर आ रहे लुटेरों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से सभी दुकानदारों में चिंता का माहौल है, कौन सा कस्टमर चोर है या अपराधी है या समान लेकर भाग जाएगा। यदि इस प्रकार की घटना होने लगे तो कैसे दुकानदारी कर सकता है कोई भी। खैर थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि वह हर संभव सामान बरामद करवाने की चेष्टा करेंगे और समस्त दुकानदारों के साथ आगे की सुरक्षा पर कल दोपहर 12 : 00 बजे कोविड प्रोटोकॉल के साथ एक बैठक रखेंगे ताकि आने वाले समय में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल सभी दुकानदार भारी दहशत में है समझ में नहीं आ रहा है क्या करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.