*भोला टाकीज के मालकिन के घर में घुसकर नगदी समेत 30 लाख रुपये की लूट*
1 min read*भोला टाकीज के मालकिन के घर में घुसकर नगदी समेत 30 लाख रुपये की लूट*
समस्तीपुर (जकी अहमद)
समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज सिनेमा हॉल कारोबारी के घर में मंगलवार की अहले सुबह डकैतों ने धावा बोलकर नगदी समेत 30 लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली। बदमाशों की संख्या 8 से 10 की बताई गई है जो हथियारों से लैश थे। घटना अहले सुबह करीब 3 बजे की बताई गई है। इस दौरान विरोध करने पर घर में अकेली रहने वाले हॉल की मालकिन व भोला सिंह कि पुत्र बधु मधुलिका सिंह के साथ भी मारपीट की। डकैतों ने नौकर रामु पासवान को बंधक बनाकर दुसरे कमरे में बंद कर दिया था। लूटपाट के बाद जाते वक्त बदमाश सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर को भी नोंच दिया। घटना की सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है 30 लाख से अधिक की संपत्ति लूटे जाने की बात बताई गई। मौके पर फोरेंसिक
टीम को भी बुलाया जा रहा है। बताया गया है कि बदमाश सिनेमा हॉल के मुख्य गेट के रास्ते अंदर प्रवेश किए थे। हॉल के पीछे ही मालिक का मकान भी है। जहां उनके पाटीदार भी रहते हैं। घटना के संबंध में बताया गया है कि सुबह करीब 3 बजे सिनेमा हॉल के मुख्य गेट से 8 -10 की संख्या में बदमाश अंदर घुस आये और हॉल की मालकिन मधुलिका सिंह का ग्रील पीटने लगे। काफी देर गेट पीटे जाने पर उनका नौकर रामु पासवान ने गेट खोला तो 3 की संख्या में बदमाश उसे एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया व अन्य दरवाजों को तोड़कर घर में प्रवेश कर गया। इस दौरान नौकर के साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद बदमाश मालकिन के कमरे की ओर ऊपर चले गये। सिनेमा हॉल की मालकिन मधुलिका सिंह ने बताया कि 8 -10 की संख्या में आये बदमाश में से 2 के हाथ में पिस्टल व अन्य के साथ में चाकु आदि था। उन्होंने हथियार के बल पर उनसे रुपये और गहना देने को कहा और उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। बाद में बदमाशों ने अलमीरा आदि से जेवर, घर में रखा कैश करीब कुल 30 लाख से अधिक के मूल्य की संपत्ति लूटकर आराम से चलते बने। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने मुंह में गमछा बांध रखा था। बताया जाता है भोला टाकीज के मालिक अनिल कुमार सिंह की वर्ष 2004 में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से मधुलिका सिंह अकेले ही रहती है उनकी सिर्फ एक बेटी है जो मुंबई में जॉब करती है। मधुलिका अकेले ही कर्मचारियों के साथ रहकर हॉल का संचालन करती है। इधर पुलिस कप्तान के निर्देश पर सदर डीएसपी मो0 सेहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
वहीं इस प्रकार कि घटना घटित होने पर इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।