जनता दरबार में पातेपुर, बालिगांव एवं तीसीऔता थाना परिसर में आए कुल सात मामले में छह मामले का निष्पादन कर दिया गया
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट।
भूमि विवाद से संबंधित मामले के निस्पादान को लेकर थाना परिसर में प्रत्येक शनिवार को लगने वाली जनता दरबार में पातेपुर, बालिगांव एवं तीसीऔता थाना परिसर में आए कुल सात मामले में छह मामले का निष्पादन कर दिया गया। पातेपुर एवं बालिगांव थाना परिसर में स्वयं सीओ मुन्ना प्रसाद ने दो घंटे पातेपुर एवं दो घंटे बालिगांव थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद के मामले का निस्पादन किया। वही तिसीऔता थाना परिसर में राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार नीरज ने पुलिस पदाधिकारी के मौजूदगी में एक मामले का निस्पदान किया। सीओ मुन्ना प्रसाद ने बताया कि शनिवार को लगे जनता दरबार में पातेपुर थाने में चार मामले सामने आए थे जिसमे से तीन मामले का निस्पादन दोनो पक्षों के लोगो के साथ पातेपुर थाने के पुलिस पदाधिकारी के मौजूदगी में निस्पदित कर दिया गया। वही दो पहर बाद बालिगांव थाने में लगे जनता दरबार में मात्र दो मामले सामने आए जिसे सीओ ने दोनो मामले को निष्पादित कर दिया गया। वही तीसीऔता थाना परिसर में लगे जनता दरबार में मात्र एक मामले का निस्पादन किया गया।