गोरौल हरशेर में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट।
गोरौल हरशेर में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।
बिहार के नीतीश सरकार के काम से कोई महजब,कोई वर्ग ऐसा नही जिसका विकास नही हुआ है. कुढ़नी विधान सभा चुनाव का परिणाम बिहार ही नही देश की दिशा तय करेगी. उक्त बातें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन के बाद पटना लौटने के दौरान गोरौल में पत्रकारों को कही. कुढ़नी में महागठबंधन के प्रत्याशी के खिलाफ जनता के प्रति रोष ज्यादा दिख रहा . जैसे सवाल पर माननीय मंत्री ने बताया कि अब ऐसा नही है परिस्थिति बदल गया है. मुख्यमंत्री ,उपमुख्यमंत्री से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावे
संगठन के अन्य नेताओ ने दौरा किया है. दूसरी तरफ पातेपुर में प्रखण्ड प्रमुख व बीडीओ के साथ हुए मामले पर कहा कि बीपीआरओ व बीडीओ के बीच काम को लेकर कहीं कोई बात नही है. बीपीआरओ जहां नही है वहां बीडीओ कार्यपालक हैं. हलाकि ऐसी बात जानकारी में आया है जल्द ही जांच कर इसकी समीक्षा की जायेगी. मंत्री श्रवण कुमार के साथ ज़िला अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह,उपा अध्य्क्ष अविनाश कुमार लड्डू, विधायक डॉ रंजू गीता, अरुण कुशवाहा प्रदेश महासचिव, विकास कुमार सहित अन्य लोग सामिल थे.