बंद रेल फाटक में टकराया हेलीकॉप्टर कार।
1 min readगोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट।
बंद रेल फाटक में टकराया हेलीकॉप्टर कार।
मिली जानकारी के अनुसार बीते देर रात्रि हाजीपुर-मजफ्फरपुर रेल खण्ड के गोरौल रेलवे स्टेशन के सटे रेलवे गुमटी संख्या-23 पर गेट बंद करने के दौरान फाटक में ठोकर लगने से गेट टूट गया जिस कारण घण्टो यातायात बाधित रहा. बताया गया है एक छोटा पैसेंजर कार गाड़ी संख्या बीआर 1वाई -4348 गोरौल चौक की ओर से आ रही थी और हाजीपुर कि ओर से आने बाली एक्सप्रेस गाड़ी को पास कराने के लिये रेलवे फाटक को बंद किया जा रहा था इसी दौरान में वह धक्का मार दिया जिससे रेलवे फाटक टूट कर नीचे झुक गया. देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर गाड़ियो की कतार लग गयी. चालक ने कार का लुक हेलीकॉप्टर की तरह बनाए हुए है, . हवा काटने बाला पंखी भी लगाए हुय है और कई पैंसेजर को बैठाकर कटहारा की ओर जा रहा था. इसे देखने के लिये भी भीड़ जमा हो गई थी. घटना की सूचना मिलते ही गोरौल थाने के सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार पहुचकर यातायात को चालू कराया. समाचार लिखे जाने तक रेलकर्मी भी पहुचकर गाड़ी को पकड़े हुए था और जुर्माना करने की बात कह रहा था.