संविधान दिवस के अवसर पर ज़िला कांग्रेस कमिटी कार्यलय पर कार्यक्रम आयोजित
1 min readसंविधान दिवस के अवसर पर ज़िला कांग्रेस कमिटी कार्यलय पर कार्यक्रम आयोजित
समस्तीपुर(जकी अहमद)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर तथा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वधान में संविधान दिवस का आयोजन किया गया I इस अवसर पर एक विचार गोष्टी का आयोजन किया गया I गोष्टी की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने किया I अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री तमीम ने कहा कि हमारे पूर्वजों और विशेषकर बाबा साहब भीम रॉव अम्बेदकर ने जो हमें संविधान दिया उस पर चलकर आज देश नित्य नई ऊँचाईयों को छू रहा है I इसी संविधान की बदौलत इस देश में दलितों और कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय दिया जा सका है I आज देश में कुछ विघट कारी शक्तियों से कमजोर वर्ग को दिए जाने वाले न्याय से काफी तकलीफ महसूस कर रही हैं और वे इसे बदलना चाहते हैं I उन्हों ने आमजनों विशेषकर नौजवानों का आह्वाहन किया कि वे पूरी मजबूती और शक्ति के साथ उन तत्वों का विरोध करें जो संविधान को बदलना चाहती है I इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मौलाना मजहरुल हक़ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अनजुम वारिस ने कहा कि वर्तमान संविधान के रहते दुनिया की कोई भी शक्ति गरीबों एवं दलितों को मिलने वाले अधिकार से उन्हें वंचित नहीं कर सकता है I इस से पूर्व अभिनाश कुमार ने हिन्दी में तथा अंजली कुमारी ने अंग्रेजी में संविधान के प्रस्तावना का मंचन कराकर आमजनों को संविधान की मूल भावना के अनुरूप कार्य करने का शपथ दिलाया I इस कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव रामकलेवर प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार चौधरी, परमानन्द मिश्र, कामेश्वर पासवान, सुनील पासवान, मो० असगर अंसारी, विश्वनाथ सिंह हजारी, सूरज राम, सादिक हुसैन, अकबर मंसुर, प्रो० प्रतिभा राय, अशोक कुमार अकेला, सविता कुमारी, मिर्जा काशिफ बेग, रंजना कुमारी, बीना कुमारी, संतोष कुमार, जीतेन्द्र कुमार, रंजन कुमार, राम शंकर राय, अवधेश कुमार, प्रमोद कुमार, मो० महफूज आलम, अबू अफजल, संजीत कुमार, सहदेव, मो० जुल्फिकार आलम, आदि लोग उपस्थित रहे I