November 18, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

*”बेहतर ताजपुर बनाओ” मुहिम को सफल करें ताजपुरवासी- सुरेन्द्र*

1 min read

*”बेहतर ताजपुर बनाओ” मुहिम को सफल करें ताजपुरवासी- सुरेन्द्र*

ताजपुर , समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट

ताजपुर, समस्तीपुर
18 नवंबर 2022
समस्तीपुर से लेकर ताजपुर तक कई सफल मुहिम का नेतृत्वकर्ता भाकपा माले के चर्चित नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह *बेहतर ताजपुर बनाओ* मुहिम का शुरूआत किया है. इस दीर्घकालीन मुहिम के तहत हरेक वार्ड में बैठक, जनसंपर्क, मुद्दे का चयन, सामाजिक एवं राजनीतिक हस्तक्षेप, मुद्दे के समाधान को लेकर जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखने समेत धरना- प्रदर्शन, सभा आदि करने की योजना बनाये जाने की जानकारी शुक्रवार को देते हुए माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि उपजाऊ जमीन, सस्ते श्रमिक, एवं बेहतर सामरिक स्थिति के बदौलत ताजपुर राज्य एवं देश स्तर पर अपना पहचान रखता था लेकिन चुप्पा, अपना घरभरू, भगोरा एवं भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों के कारण ताजपुर आगे बढ़ने के बजाये पीछे हटा है. दो सांसद, दो विधायक को जीताकर सदन भेजने वाला ताजपुर का सुधि कोई सांसद, विधायक या जनप्रतिनिधि नहीं लेते. फलस्वरूप कालान्तर में
अंग्रेज जमाने का अनुमंडल का दर्जा समाप्त कर दिया गया, विधानसभा क्षेत्र का समाप्त कर दिया गया. गंडक प्रोजेक्ट का अधूरा रह जाना, नून नदी परियोजना का अधूरा रह जाना, चप्पल फैक्ट्री, छड़ फैक्ट्री, सुधा डेयरी जैसे अनेकों कल- कारखाने एवं संस्थान का बंद हो जाना या फिर अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने से ताजपुर पायदान की ओर खिसकता चला गया. आज यहाँ की सड़के जर्जर है. नाला का आभाव है. बिजली की आंखमिचौनी से लोग अंधकार के आगोश में जीने को अभिशिप्त हैं. बाजार में बेतरतीब टेम्पू- टोटो समेत अन्य वाहनों के परिचालन से दुर्घटना के बाथ जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है. कूड़ा उठाव एवं फेंकने की जगह की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है. इन कारणों से ताजपुर ठहराव का शिकार है. इसे अग्रगति देने के लिए भाकपा माले, आइसा, इनौस, ऐपवा आदि संगठनों ने सयुंक्त रूप से “बेहतर ताजपुर बनाओ” महिम शुरू किया है. माले नेता ने इस महिम में शामिल होकर इसे आगे बढ़ाने की अपील ताजपुर वासियों से किया है. मुहिम से जारी मांग…
1- ताजपुर को जाम से मुक्त कराओ
2- टेम्पू-टोटो समेत अन्य वाहनों का सड़क, चौक-चौराहे पर परिचालन एवं यत्र-तत्र, बेतरतीब ठहराव पर रोक लगाओ
3 – ताजपुर बाजार में जर्जर सड़क एवं पक्का नाला का निर्माण करो
4 – बाजार क्षेत्र में ठेला, खोमचा, फूटपाथी दुकानदारों से अवैध वसूली बंद करो
5 – बाजार क्षेत्र में प्रकाश सफाई, कूड़ा उठाव, कूड़ा फेंकने की जमीन की व्यवस्था करो
6 – बढ़ते छिनतई, हत्या, अपराध पर रोक लगाओ
7 – सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पर रोक लगाओ
8 – दाखिल-खारिज, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र समेत तमाम विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में धूसखोरी पर रोक लगाओ
9 – पुल- पुलिया, नलजल, नाला, गैस, सड़क आदि के लिए खोदे गड्ढे को समतलीकरण की गारंटी करो
10 – ताजपुर को पुन: अनुमंडल एवं विधानसभा का दर्जा दो
11- कर्पूरीग्राम- ताजपुर- पातेपुर- महुआ- भगवानपुर पूर्व प्रस्तावित एवं सर्वेक्षित रेल लाईन योजना को मंजूर करो
12 – ताजपुर में बालिका उच्च विद्यालय, महिला कालेज, एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज, कल- कारखाने लगाने की व्यवस्था करो
13 – हरेक चौक- चौराहे पर यात्रियों खासकर महिलाओं के लिए यात्रीशेड, शौचालय का निर्माण किया जाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.