*जनांदोलन के बाद प्रसाशनिक पहल पर हाजत से छूटकर आये जीतेंद्र पासवान से मिला माले टीम*
1 min read*जनांदोलन के बाद प्रसाशनिक पहल पर हाजत से छूटकर आये जीतेंद्र पासवान से मिला माले टीम*
*पासीखाना में तोड़फोड़ एवं आसपास के निर्दोष लोगों की पीटाई निंदनीय- माले*
*पीने के नाम पर निर्दोष को गिरफ्तार नहीं करे उत्पाद पुलिस- जीतेंद्र*
*निर्दोष की गिरफ्तारी के खिलाफ होगा आंदोलन- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह*
*ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों को परेशान न करे उत्पाद विभाग- मो० एजाज*
ताजपुर / समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर / समस्तीपुर : – –
17 नवंबर 2022
राजधानी रोड के बालू मंडी से बुधवार को उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा निर्दोष जीतेंद्र पासवान समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी पर भड़के जनांदोलन के बाद रिहा किये गये जीतेंद्र पासवान से भाकपा माले की टीम प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अर्जुन कुमार, मो० एजाज आदि में मिलकर जानकारी प्राप्त किया.
मौके पर जीतेंद्र ने बताया कि वे सुबह शौच को जा रहे थे. अचानक उत्पाद विभाग की पुलिस उन्हें अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया. उनकी दुकान नहीं होने, ताड़ी, शराब नहीं पीने होने की जानकारी देने के बाबजूद छोड़ने से मना कर दिया गया. यहाँ तक कि ब्रेथ एनालाईजर भी नहीं फूंकबाया गया. उन्होंने कहा कि शराब एवं शराब व्यवसाई को मोटी रकम लेकर पुलिस छोड़ देती है और कोरम पूरा करने के लिए निर्दोष या ताड़ी पीवाक को पकड़ कर जेल में बंद करती है या भारी- भड़कम जुर्माना वसूल करती है. यह अन्याय है.
मौके पर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि उत्पाद विभाग ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों को परेशान न करें. निर्दोष को गिरफ्तार न करे. उन्होंने ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था करने की भी मांग सरकार से की.
उन्होंने प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि उत्पाद विभाग छापेमारी के बाद लेनदेन कर दोषी को मुक्त कर देते हैं, नाम हटा देते है या चार्ज घटा देते हैं और मुंहमांगी राशि नहीं देने पर पीवाक के पास से शराब, स्प्रीट आदि बरामदगी दिखाकर जेल भेद देती है. हाजत में भी पीटती एवं पीटवाती है. यह मानवाधिकार का उलंघन है. उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच एवं उत्पाद विभाग की पुलिस पर कारबाई की मांग की. माले नेता ने उत्पाद विभाग के पुलिस की मनमानी, भ्रष्टाचार एवं मानवाधिकार के उलंघन के खिलाफ जनांदोलन तेज करने की घोषणा की.