बिजली के पोल से टकराने के कारण बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई
पातेपुर थाना क्षेत्र के सुक्की लोहा पुल और ट्रांसफार्मर चौक के बीच एक बाइक पर सवार दो युवक के सड़क के किनारे बिजली के पोल से टकराने के कारण बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के परिजनों ने केस नहीं करने का हवाला देते हुए शव का पोस्मार्टम कराने से इनकार कर दिया जिसके बाद पुलिस वापस वैरंग लौट गई. इधर युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात पातेपुर थाना क्षेत्र के चक बहरना गांव निवासी गोकुल राम के २८वर्षीय पुत्र लालू राम अपने साथी पुरैना गांव निवासी दसई सिंह के पुत्र राजू सिंह के साथ पातेपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी के लिए खाना पहुंचाकर अपनी बाइक से घर लौट रहा था. लालू राम की पत्नी को डिलीवरी हुआ था जिसके लिए वह अस्पताल में भर्ती थी. जैसे ही सुक्की लोहा पुल से ट्रांसफार्मर चौक के तरफ जा ही रहा था की सड़क के किनारे बिजली के पोल में बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक चला रहे लालू राम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही बाइक पर पीछे बैठा राजु सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर जुटे लोगो ने गंभीर रूप से घायल युवक को पातेपुर के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. इधर युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पातेपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पातेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मृतक के परिजनों ने शव को पोस्मार्टम के लिए ले जाने से मना कर दिया.वही घटना को लेकर किसी भी प्रकार का केस करने एवं सरकारी लाभ लेने से इनकार कर दिया जिसके बाद पुलिस वापस बैरंग लौट गई. उधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.