*पूर्व सांसद आनंद मोहन का जेल से बाहर आने पर समर्थकों में खुशी*
*पूर्व सांसद आनंद मोहन का जेल से बाहर आने पर समर्थकों में खुशी*
समस्तीपुर(जकी अहमद)
सिंघिया प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन का सहरसा जेल से बाहर आने की खबर सुनकर समर्थकों में खुशी लहर दौड़ गई। आनंद मोहन के जेल से बाहर आने की खबर सुनते ही उनके चाहने वालों लोगों में खुशी की लहर दौर पड़ी।समर्थकों ने एक दुसरे को यह जानकारी देते हुए खुशी का इजहार करते दिखाई दिए। कई लोगों ने मिठाई भी बांटते दिखाई दिए। विदित हो कि पूर्व सांसद आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम कृष्णैया हत्याकांड में लम्बे समय से जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं। मिली जानकारी के आनंद मोहन 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर आये हैं। यह पैरोल पूर्व सांसद को उनकी बेटी की 7 नवंबर को रिंगसिरोमनी है व उनके 97 वर्षीय मां की तबीयत खराब होने को लेकर मिला है। समर्थकों ने बताया कि बीते बुधवार को ही उन्हें जेल से बाहर आना था। लेकिन कागजातों की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण उस दिन (बुधवार) को वे जेल से बाहर नहीं निकल पाये। कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आनंद मोहन को शुक्रवार को जेल से बाहर आने का आदेश निर्गत किया गया।बताते चलें की उनके समर्थक लंबे अर्से से आनंद मोहन की रिहाई की मांग करते आ रहे हैं। उनके पैरोल पर तत्काल बाहर आने से समर्थकों में खुशी व्याप्त है। इसके लिए समर्थकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को धन्यवाद देते हुए अभार व्यक्त किया है और आशा व्यक्त किया है कि आगे भी आनंद मोहन को लेकर सरकार नरमी बरतेगी।उनके समर्थकों में उप प्रमुख रिंकू सिंह, पूर्व उप प्रमुख रौशन सिंह, निरंजन सिंह, लड्डू सिंह, बिट्टू सिंह, टूनटून सिंह, निशांत कुमार आदि मौजूद थे।