*दो महीने से बंद जलापूर्ति शुरू हो अन्यथा 10 नवंबर से आंदोलन- बंदना*
1 min read*दो महीने से बंद जलापूर्ति शुरू हो अन्यथा 10 नवंबर से आंदोलन- बंदना*
*सरसौना पंचायत के वार्ड-13 में मोटर जलने से दो महीने से बंद है जलापूर्ति, लोग परेशान*
*मामले से मुखिया, वार्ड मेंबर कन्नी काट रहे, माले ने बीडीओ से किया शिकायत- मो० एजाज़*
ताजपुर , समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर / समस्तीपुर : – – 4 नवंबर 2022
प्रखण्ड एवं नगर परिषद क्षेत्र में बिहार सरकार के 7 निश्चय योजना के तहत नलजल योजना में भारी लूट- भ्रष्टाचार के कारण कहीं मोटर जलने से जलापूर्ति बंद है तो कहीं टंकी के टूटकर गिर जाने से जलापूर्ति प्रभावित है तो कहीं योजना राशि के उठाव के बाबजूद योजना अधूरा पड़ा है.
प्रखण्ड के सरसौना पंचायत के वार्ड-13 में सबमर्सिबल मोटर जल जाने से करीब दो महीने से जलापूर्ति बंद है. जानकारी देने पर मुखिया एवं वार्ड मेंबर एक दूसरे पर फेक- फेकौअल करते है. स्थानीय लोगों के शिकायत पर भाकपा माले की टीम प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मो० एजाज, मो० कैयूम,मो० शकील, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बंदना कुमारी ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों से मामले की जानकारी प्राप्त किया. माले ने बीडीओ को संपूर्ण मामले से अवगत कराते हुए 5 दिनों के अंदर मोटर बदलकर जलापूर्ति शुरू कराने अन्यथा 10 नवंबर को जलमिनार से जुलूस निकालकर प्रखण्ड पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.
माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बीडीओ से संपूर्ण प्रखण्ड में नलजल योजना में डुप्लीकेट मोटर, टंकी समेत अन्य सामग्री लगाने की जांच कर कार्य ऐजेंसी पर कारबाई करने की मांग की है.