असामाजिक मृत्यु पर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं: रवि कुमार चौरसिया रिपोर्ट
1 min readअसामाजिक मृत्यु पर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं: रवि कुमार चौरसिया
रिपोर्ट- राजू कुमार
हाजीपुर वैशाली/ 31 अक्टूबर को सुबह सुबह अपने समाजिक और राजनीतिक और मित्रता के दायित्व का निर्वहन करते हुए, बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत राममूर्ति चौधरी मुखिया जी के भतीजा मोहनपुर अनील जी के दुखद निधन की खबर सुनकर ,अभी अभी उनके परिवार को संतावना देने पहुंचे ।उन्होंने अपने पिछे बुढे माँ पिता पत्नी और दो बेटी और दो छोटे भाई छोड़ गये ।उनकी बेटी की शादी अगले महीने होने वाली थी |उनके चाचा राममूर्ति चौधरी कंचनपुर के पूर्व मुखिया रहे हैं, और अनिल चौरसिया जी के दो बार मुखिया का चुनाव लड़े थे। कुछ वोट से हार गए थे ।उनके असामाजिक मृत्यु पर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उक्त बातें सदस्य राष्ट्रीय परिषद राष्ट्रीय जनता दल रवि कुमार चौरसिया ने कही।