चूल्हे की राख से निकली चिंगारी से एक घर पुर्ण रुप से एवं एक घर आंशिक रूप से जल कर राख हो गया।
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट।
पातेपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर नरसंडा पंचायत के बाजितपुर कुशाही गांव के वार्ड संख्या 1 में चूल्हे की राख से निकली चिंगारी से एक घर पुर्ण रुप से एवं एक घर आंशिक रूप से जल कर राख हो गया।आग लगी की इस घटना में लगभग 4 लाख रुपए मुल्य का घर का सामान भी जल कर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर बाद बाजितपुर कुशाही गांव निवासी स्वर्गीय रामबालक ठाकुर के पुत्र बलिंद्र ठाकुर के घर में उस समय आग लगी जब घर के सभी लोग दोपहर का खाना खाकर सो रहे थे। इसी क्रम में चूल्हे की राख से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई जब तक ग्रामीण के द्वारा आग पर काबू पाया जाता तब तक बलिंद्र ठाकुर का घर एवं घर का सामान पुरी तरह जल कर राख हो गया वहीं उनके भाई विरेन्द्र ठाकुर का घर आंशिक रूप से जल गया। ग्रामीणों के द्वारा बड़े ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि की पातेपुर थाने से सुचना पर पहुंची अग्निशामक की गाड़ी के द्वारा भी आग पर नियंत्रण किया गया। आग लगी की इस घटना में बलिंद्र ठाकुर का घर सहित लगभग घर में रखा चार लाख रुपए मुल्य का सामान भी जल कर राख हो गया। घटित घटना की सूचना गृहस्वामी के द्वारा पातेपुर थाने एवं सीओ को दी गई है। इस सम्बन्ध में सीओ मुन्ना प्रसाद ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के द्वारा दिए गए रिपोर्ट के आधार पर अग्नि पीड़ित एक परिवार को पोलोथीन उपलब्ध करा दी गई है एवं छः हजार रुपए भी देने के लिए नाजिर को आदेश दे दिया गया है।