वैशाली जिले से राजद नेता शाहिद जमाल को अल्पसंख्यक कोटे से बतौर सदस्य बनाए गए।
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट।
राज्य सरकार के द्वारा बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के किए गए गठन में वैशाली जिले से राजद नेता शाहिद जमाल को अल्पसंख्यक कोटे से बतौर सदस्य बनाए जाने पर पुरे वैशाली जिले के साथ ही पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। एवं राजद नेताओं ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है। एवं शाहिद जमाल को बधाई दी है। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोहम्मद आसिफ इकबाल अनुठे, मोहम्मद कुददुस अंसारी, पुर्व मुखिया मोहम्मद जियाउल हक, मोहम्मद अलीमुद्दीन अंसारी, मोहम्मद निशार, मोहम्मद कुर्बान, मोहम्मद मुमताज, आदील अब्बास आदी ने बधाई दी है।