पोखर का सफाई नहीं करने की शिकायत पर माले टीम ने किया पोखरे का निरिक्षण
1 min readपोखर का सफाई नहीं करने की शिकायत पर माले टीम ने किया पोखरे का निरिक्षण
*सफाई मेट को बुलाकर आंदोलन पर उतारू स्थानीय लोगों से कराया वार्ता*
*छठ किये जाने वाले सभी पोखरे की सफाई हो- बंदना कुमारी*
*छठ घाटों पर नाव, मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, ऐंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की हो तैनाती- मो० एजाज*
ताजपुर , समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर / समस्तीपुर :- – – 25 अक्टूबर ’22
छठ पर्व को लेकर साफ- सफाई कराने की लिस्ट में शामिल नगर परिषद के राजधानी रोड हरिशंकरपुर बघौनी पोखर को अधिक गहरा बताकर साफ- सफाई करने से इनकार करने की जानकारी मिलने पर आंदोलन पर उतारू स्थानीय लोगों के साथ पोखर का निरिक्षण भाकपा माले की टीम में शामिल ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना कुमारी, माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मो० एजाज, जीतेंद्र कुमार आदि ने किया. मौके पर पोखरे की सफाई नहीं होने से नाराज लोगों से मिलकर सफाई मेट मो० राशिद को बुलाकर अपनी उपस्थिति में वार्ता कराया गया. वार्ता के दौरान पोखर की साफ- सफाई कराने पर सहमति बनी. इसमें स्थानीय लोगों से भी सहयोग देने की पेशकश की गई.
मौके पर ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना कुमारी ने कहा कि नगर परिषद एवं प्रखंड के छठ किये जाने वाले सभी पोखरे की साफ- सफाई कराने का प्रशासनिक निर्णय हो चुका है. इस आशय से संबंधित लिस्ट भी निकल चुका है. बीडीओ, कार्यपालक पदाधिकारी, थानाध्यक्ष की उपस्थिति में भी पोखरे की साफ- सफाई करने का निर्णय लिए जाने की सार्वजनिक घोषणा हो चुकी है फिर अत्यधिक गहराई बताकर साफ करने से इंकार करना अनुचित है. महिला नेत्री ने छठ किये जाने वाले तमाम पोखरे की सफाई, बैरिकेटिंग, कलीचुना एवं ब्लिंचि़ग आदि का छिड़काव समेत छठ के दौरान छठ घाटों पर नाव, ऐंबुलेंस, मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, फायर ब्रिगेड आदि की तैनाती की मांग की है.