गोरौल क्षेत्र में महात्मा गांधी के जयंती को लेकर की गयी कार्यक्रम आयोजित ।
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट।
गोरौल क्षेत्र में महात्मा गांधी के जयंती को लेकर की गयी कार्यक्रम आयोजित ।
रविवार को गोरौल क्षेत्र में सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा बापू की जीवनी से अवगत कराते हुये बापू के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की गयी । वहीं गोरौल बाजार में प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार के अध्यक्षता में गोरौल बाजार स्थित गांधी स्मारक पर प प्रमुख मुन्ना कुमार , धनमन्ती देवी,राजद के प्रदेश महासचिव मंजर आलम, राजद के प्रखंड अध्यक्ष गणेश सहनी, कांग्रेस के दीपक सिंह , पूर्व जिला पार्षद संगीता देवी , यादव, लोदिपुर पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार राय , , गणेश राय , बैकुंठ साह, सुरेश प्रसाद यादव, मिहिर कुमार,रवि ठाकुर, गणेश राय, अजित कुमार,छोटु पटेल ,राम चन्द्र पटेल सहित अन्य लोगों ने बापू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।