विभिन्न पंचायतों में गांधी जयंती पर आमसभा का आयोजन किया गया।
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट।
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में गांधी जयंती पर आमसभा का आयोजन किया गया। बरडीहा तुर्की पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में स्थानीय मुखिया रंजना देवी की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में पंचायत सचिव उमाशंकर प्रसाद सिंह,पीआरएस मिथलेश चौधरी आदि के साथ भारी संख्या में पंचायत के लोग उपस्थित थे आयोजित आमसभा में वर्ष 23/24 में पंचायत में होने वाले विकास कार्यों का प्रस्ताव रखा गया जिसे उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से पारित किया।
वहीं बलिगांव पंचायत में मुखिया राम एकबाल चौरसिया, चकजादो पंचायत में मुखिया शिवकुमारी देवी,टेकनारी पंचायत में मुखिया दीलीप कुमार, चांदपुर फतह पंचायत में मुखिया राम प्रवेश राय,मौदह चतुर में मुखिया सुंदरेश्वर पासवान, सैदपुर डुमरा पंचायत में, मुखिया सीकल देवी, बस्ती खोवाजपुर पंचायत में मुखिया उषा गुप्ता,बहुआरा में मुखिया राधा देवी,बकाढ में मुखिया मोहम्मद सज्जाद अहमद, अजीजपुर चांदे पंचायत में मुखिया पिंकी देवी,मरुइ पंचायत में मुखिया, शंकर पासवान, डढुआ पंचायत में मुखिया उत्तम कुमार,लदहो पंचायत में मुखिया, किशोरी देवी, गोविंदपुर बेला पंचायत में मुखिया गरीबनाथ आलोक, दरगाह बेला पंचायत में मुखिया सुलेखा कुमारी, की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में वर्ष 23/24 में पंचायत में पंचायत में होने वाले विकास कार्यों का प्रस्ताव रखा गया एवं उपस्थित पंचायत वासीयों ने सर्वसम्मति से पारित किया।