दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर विशेष अभियान चला कर सभी पंडालों की साफ सफाई की जा रही है।
दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर
विशेष अभियान चला कर सभी पंडालों की साफ सफाई की जा रही है।
ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर /समस्तीपुर : – – – नगर परिषद ताजपुर में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर विशेष अभियान चला कर पंडालों की सफाई की जारही है कार्य पालक पदाधिकारी, विभूति रंजन चौधरी,द्वारा दिए गए आदेशा अनुसार नगर परिषद ताजपुर छेत्र के अंतर्गत सभी मंदिर एवं पंडालों की साफ सफाई एवं कचड़ा उठाओ का विषेश ध्यान रक्खा जा रहा है वही सफाई निरक्षक राशिद अनवर ने बताया के दुर्गा पूजा के शुभ अवसर ,गोला रोड पुरानी अस्थान दुर्गा मंदिर,नीम चौक हनुमान मंदिर, पोद्दार टोला मंदिर,गांधी चौक हनुमान मंदिर, मोतीपुर सब्जी मंडी मंदिर,रहीमाबाद स्कूल हनुमान मंदिर एवं अन्य मंदिर पंडालों के साफ सफाई केलिए दो दो सफाई कर्मी की टीम बना कर सभी पंडालों की सफाई की जा रही है साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है