*बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् की हुई बैठक*
1 min read*बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् की हुई बैठक*
– परिवहन विभाग, मंत्री श्रीमती शीला कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्य सचिवालय
स्थित सभागार में बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की हुई बैठक।
– सड़क सुरक्षा हेतु विभिन्न पणधारी विभागों (स्टेक होल्डर) द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं योजनाओं की विभागवार की गई समीक्षा।
– परिवहन विभाग मंत्री श्रीमती शीला कुमारी ने आम लोगों से की अपील- *जुर्माना से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए लगाएं हेलमेट और सीटबेल्ट*।
…………………………………………. परिवहन विभाग मंत्री, श्रीमती शीला कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा हेतु बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् एवं विभिन्न पणधारी विभागों (स्टेक होल्डर) द्वारा किये जा रहे कार्यों व योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई।
परिवहन विभाग मंत्री श्रीमती शीला कुमारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सके इसके लिए सभी को मिलकर काम करना है। सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की मौत न हो इस दिशा में प्रयास करना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके इसके लिए पथो पर नियरेस्ट हॉस्पिटल का साइनेज लगाया जाय। हाइवे पर स्पीड लिमिट एवं अन्य सड़क सुरक्षा संकेतों संबंधित साइनेज पर्याप्त संख्या में लगाया जाय।
परिवहन विभाग मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किये जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में और भी व्यापक रुप में जागरुकता हेतु प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। महत्वपूर्ण त्योहारों एवं मेले के दौरान सड़क सुरक्षा संबंधित प्रचार-प्रसार किये जाने से अधिक से अधिक लोगों में जागरुकता आ सकेगी।
उन्होंने आम लोगों से अपील की कि हेलमेट/सीट बेल्ट पुलिस और फाइन से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए लगाएं। सदैव अच्छी गुणवता का हेलमेट पहनें।
राज्य परिवहन आयुक्त श्रीमती सीमा त्रिपाठी ने कहा कि सड़क दुर्घटना एवं दुर्घटना के फलस्वरुप मृतकों की संख्या में कमी लायी जा सके इसके लिए बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने बिहार सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा किए गए कार्य, पणधारी विभागों (स्टेक होल्डर) द्वारा अनुपालन प्रतिवेदन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान स्वरुप 5000 रुपए दिए जा रहे हैं।
इस मौके पर आईजी ट्रैफिक श्री एमआर नायक, विशेष सचिव श्री सन्नी सिन्हा, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदीप लाल, एनएचआई के प्रतिनिधि, उपसचिव, परिवहन विभाग शैलेंद्रनाथ, विशेष कार्यपदाधिकारी आजीव वत्सराज, ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार सहित पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।