कपिलदेव महासेठ को दिया श्रधांजलि कोविड 19 में इलाज के प्रति सरकार गंभीर नही- (नगर सचिव सदीक भारती)*
1 min read*कपिलदेव महासेठ को दिया श्रधांजलि कोविड 19 में इलाज के प्रति सरकार गंभीर नही- (नगर सचिव सदीक भारती)*
*(गुड्डू राज)*
दरभंगा जिले में लगातार कोविड 19 बीमारी से लगातार मौत हो रही है। इस बीमारी के प्रति सरकार गभीर नही है। इलाज में बड़े पैमाने पर लापरवाही हो रही हैं। इसी कड़ी के लोगो की जान जा रही है। बीते रविवार को पंडासराय निवासी कपिल देव महासेठ का कोविड 19 से इलाज में लापरवाही के कारण मौत हो गई। सोमवार को भाकपा माले वार्ड 48 लोकल कमिटी के द्वारा श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रधांजलि सभा मे 2 मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि दिया गया। इस अवसर पर आयोजित सभा को सबोधित करते हुए भाकपा माले नगर सचिव सदीक भारती ने कहा कि कपिलदेव महासेठ एक सामाजिक लोग थे। उन्होंने समाज में कोई भी काम मे बढ़चढ़कर हिसा लेते थे। लेकिन सरकार की कमजोरी के चलते उनकी मौत हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 का इलाज सरकारी अस्पताल में सही से नही हो रहा है। न मरीज के सुरक्षा की गारंटी होती है और न ही इलाज करने वाले डॉक्टर की। जिससे की मरीज सहित डॉक्टर दोनों भयभीत है। उन्होंने सरकार से मांग किया कि कोविड 19 से मरने वाले लोगो को 10 लाख रुपया मुआवजा दिया जाय।
इस अवसर पर साधना शर्मा,विजय महासेठ,कामेश्वर पासवान,उमेश महासेठ,मोहम्मद मुर्तुजा,नाजिर हुसैन,दसरथ रजक,कुलदीप साह,शामिल थे।