गोरौल प्रखंड के 8 पंचायतों में चलाया गया स्वच्छता अभियान।
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट।
प्रखंड के 8 पंचायतों में चलाया गया स्वच्छता अभियान।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत प्रखंड समन्वयक स्वाती सिन्हा के नेतृत्व में विनोद कुमार ठाकुर की टीम ने कटरमाला ,भुआलपुर उर्फ बहादुर पुर, रसुलपुर कोरिगांव, बक्सामा, भानपुर बड़ेवा, रसुलपुर तुर्की, पिरोई शमसुद्दीन, लोदीपुर,इन सभी पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को साफ सफाई के बारे में जागरूक कराया सुखा कचरा एवं गिला कचरा अलग अलग रखने के लिए बताया गया वहीं साफ सफाई से अनेक बिमारियों से बचा जा सकता है, वहीं सरकार द्वारा सभी चयनित पंचायतों में प्रत्येक घर को हरा एवं नीला डस्ट बिन दिया जाएगा, हरे रंग के डब्बे में गिला एवं नीले रंग के डब्बे में सुखा कचरा डालने के लिए बताया गया साथ शौचालय का उपयोग करने के लिए भी बताया गया, साथ में इस मौके पर उपस्थित नजर आई मुखिया जानकी देवी एवं अन्य वार्ड सदस्य गन