September 29, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

चुनाव को लेकर किए गए बुथ गठन में हुई गड़बड़ी की शिकायत

पातेपुर से अरविंद कुमार मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा की रिपोर्ट।
नगर पंचायत पातेपुर में 20 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर किए गए बुथ गठन में हुई गड़बड़ी की शिकायत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी,निर्वाचन पदाधिकारी पातेपुर एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ को आवेदन देकर नगर पंचायत के आधा दर्जन से अधिक मुख्य पार्षद के उम्मीदवारों ने की है । इस मामले को लेकर अभ्यर्थियों ने आठ नंबर बूथ को बदलने की मांग की है।
उपरोक्त पदाधिकारियों को दिए गए आवेदन में मुख्य पार्षद उम्मीदवार विरेन्द्र चौधरी, शिवजी रजक, योगेन्द्र चौधरी, नितेश कुमार, विनोद कुमार पासवान, अरविंद कुमार, कृष्ण कुमार, उप मुख्य पार्षद उम्मीदवार रवि रंजन, रामचंद्र बैठा आदि ने बताया है कि नगर पंचायत बुथ संख्या 8 के मतदाता पुर्व से अपना मतदान, श्रीराम चंद्र उच्च विद्यालय में करते आए हैं। 20 अक्टूबर को पातेपुर नगर पंचायत के लिए होने वाले चुनाव का मतदान केंद्र विशेष अभ्यार्थी के पक्ष में मतदान करने के उद्देश्य से मठ परिसर में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पातेपुर संस्कृत में स्थापित करा लिया गया है। जिसके कारण उक्त वार्ड के मतदाता एवं अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी दहशत में है। मामले को लेकर अध्यक्ष एवं वार्ड पद के अभ्यर्थियों ने उक्त बूथ को स्थानांतरित कर कही अन्यत्र सरकारी भवन में किए जाने की मांग जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी से की है। वही प्रत्याशियों के एक शिष्टमंडल ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह पातेपुर बीडीओ से मिलकर ज्ञापन सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.