श्री जितेन्द्र कुमार राय, माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा प्रभारी मंत्री बिहार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
1 min readश्री जितेन्द्र कुमार राय, माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा प्रभारी मंत्री बिहार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
, ब्यूरो चीफ चीफ अंजुम साहब की रिपोर्ट मुजफ्फरपुर बिहार।
बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री मुजफ्फरपुर के अध्यक्षता में जिला के विकास कार्यो एवं राजस्व संग्रहण के संबंध में बैठक की गई जिसमें सभी माननीय विधायकगण, वैशाली के सांसद महोदया वीणा देवी सहित विधान पार्षद दिनेश कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही । माननीय मंत्री, कला एवं युवा बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिजली विभाग द्वारा जो शिकायत समाधान शिविर लगाये जाते है उसे सरकार द्वारा निदेशित गाईड लाईन के अनुरूप निर्धारित तिथि को ही लगाये। इससे आमजनों में किसी प्रकार की कोई अस्पष्टता नहीं रहेगी। उन्होनें स्वास्थ, शिक्षा एवं पीएचईडी द्वारा किये जा रहे कार्यों की बेहतर और सतत् अनुश्रवण करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। माननीय मंत्री सूचना एवं प्रावैधिकी मो0 इसरायल मंसूरी ने उबर्रक एवं खाद्य निगरानी, कब्रिस्तान घेराबंदी, बैरिया मोतीहारी चौड़ीकरण दाखिल खारिज का गुणवंता पूर्ण निष्पादन के संबंध में समीक्षात्मक निदेश दिये। माननीय मंत्री, कला एवं युवा बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री मुजफ्फरपुर ने अपने संबोधन में कहा कि बिजली विभाग द्वारा जो शिकायत समाधान शिविर लगाये जाते है उसे सरकार द्वारा निदेशित गाईड लाईन के अनुरूप निर्धारित तिथि को ही लगाये। इससे आमजनों में किसी प्रकार की कोई अस्पष्टता नहीं रहेगी। उन्होनें स्वास्थ, शिक्षा एवं पीएचईडी द्वारा किये जा रहे कार्यों की बेहतर और सतत् अनुश्रवण करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। सत्तारूढ़ दल के सचेतक माननीय ने मेडिकल काॅलेज के जमीन अतिक्रमण, अवैध नसिंग होम, जुब्बा सहनी गांव में विद्यालय की माँग, विद्यालयों में विषय वार शिक्षिकों की नियुक्ति आदि के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों से समीक्षा की तथा आवश्यक निदेश दिये। सभी विधायकगण ने ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्मित सड़कों की मरम्मती की ओर ध्यानाकृष्ट कराया। अनुरक्षण अवधि में सड़के जो क्षतिग्रस्त हो गयी है इसका भौतिक रूप से सवेक्षण एवं सत्यापन कर प्रतिवेदित करने का निदेश दिया गया । विगत दो वितीय वर्ष में अनुरक्षण व्यय के संबंध में भी सूचित करने का निदेश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया गया। गायघाट विधायक श्री निरंजन राय द्वारा ट्राई साईकिल वितरण के संबंध में पृच्छा के आलोक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि अब ई ट्राई साईकिल विभाग द्वारा सुलभता से तुरंत उपलब्ध करायी जाती है। रेड काॅस से भी यह उपलब्ध करा दिया जाता है। हेल्थ वेलनेस सेंटर में सुविधाओं के संबंध में सिविल सर्जन सत्यापन प्रमाण देगें। पारू विधायक श्री अशोक कुमार को शहीद सुनील पथ के निर्माण के संबंध में जानकारी दी गई कि पथ का डीपीआर बनाके मुख्यालय भेजा गया। बोचहाँ विधायक श्री अमर पासवान ने अखाड़ाघाट के समांन्नतर पुल तथा पीपा पुल निर्माण को लेकर बात कही। कुढ़नी विधायक श्री अनिल सहनी ने गाँव में पृथक पावर ग्रीड कर बिजली आपूर्ति अवधि को बढ़ाने के संबंध में बात कही। साहेबगंज के माननीय विधायक ने अंचल में लंबित कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्मचारियों की अकर्मण्यता के कारण कई कार्य लंबित रहते है। इसके अतिरिक्त रोगी कल्याण समिति, शिक्षा, मनरेगा, नल-जल, बिजली बिल में वृद्धि आदि मामलों पर भी अधिकारियों से समीक्षा हुई।