टमटम छाप मिलते ही उत्साहित समर्थकों ने बाजार में टमटम घूमाया*
1 min read
*टमटम छाप मिलते ही उत्साहित समर्थकों ने बाजार में टमटम घूमाया*
ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर / : – – 26 सितंबर 2022
ताजपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद के लोकप्रिय प्रत्याशी बंदना कुमारी को चुनावी सिंबल टमटम छाप मिलते ही उत्साही समर्थकों ने बाजार क्षेत्र में टमटम घूमवाकर उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की अपील की. स्वत:स्फूर्त उत्साही समर्थकों द्वारा टमटम घूमाते देख मतदाताओं की जगह- जगह भीड़ लग गई.
वहीं दूसरी ओर बंदना कुमारी ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार को थाना मोड़ से कालेज रोड, ठगबा चौक होते हुए रहीमाबाद क्षेत्र में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मतदाताओं से अपने द्वारा जारी आंदोलन एवं प्राप्त उपलब्धियों को बताकर वोट मांगा.
मौके पर मुकेश कुमार गुप्ता, मो० शकील, अर्जुन कुमार, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, बासुदेव राय, आसिफ होदा, मो० एजाज, मनोज साह, सुजीत कुमार, विष्णुदेव कुमार आदि उपस्थित थे.