जनता का विश्वास और वही मुझे भरोसा: गीता
जनता का विश्वास और वही मुझे भरोसा: गीता
महुआ। नवनीत कुमार
जनता का विश्वास ही मेरा भरोसा है। हम जनता के साथ हैं और जनता मेरे साथ हैं। लंबे समय से मेरे पति राजकुमार पासवान जनता की सेवा में रहे हैं और आज भी हैं। उनके कार्यों को लेकर मुझे लोग वोट देंगे और मैं वार्ड संख्या 7 का विकास कर सकूंगी।
यह बातें महुआ नगर परिषद वार्ड संख्या 7 के उम्मीदवार राजकुमार पासवान की पत्नी गीता देवी ने बताई। गीता देवी बताती है कि यह इलाका अभी पिछड़ा हुआ है। पहली बार नगर परिषद का यह वार्ड बना है। चुनाव जीतने के बाद यहां विकास करना प्राथमिकता होगी। नल जल, बिजली, सड़क, आवास, शौचालय आदि की व्यवस्था सुदृढ़ करेंगे। यही हमारी मुख्य एजेंड है। मुझे लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। गीता हर घर में जाकर लोगों से वोट मांग रही हैं। और उनसे आशीर्वाद भी ले रही हैं।