चुनाव मैदान में उतरी सुषमा कुमारी को पूरा भरोसा है कि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलेगा
1 min readजीत पर पूरा भरोसा: सुषमा महुआ।। रिपोर्ट नवनीत कुमार
महुआ नगर परिषद वार्ड संख्या 18 से नामांकन कर चुनाव मैदान में उतरी सुषमा कुमारी को पूरा भरोसा है कि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलेगा और बे अपने क्षेत्र का विकास करने में आगे रहेंगे।
सुषमा बताती हैं कि उन्हें क्षेत्र की जनता ने चुनाव मैदान में उतारा है। बीपीएससी की पढ़ाई कर रही सुषमा को राजनीति में इसलिए लोगों ने उतारा है कि अगर पढ़ा लिखा उम्मीदवार होगा तो क्षेत्र का विकास होगा। सुषमा भी बीपीएससी की बरहाल पढ़ाई स्थगित कर चुनाव मैदान में आई है और लोगों से संपर्क में है। सुषमा घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रही हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र में भरपूर विकास करना प्रथम लक्ष्य होगा। बिजली, पानी, सड़क, नल जल, शौचालय, आवास को लेकर वे पूरी तरह मुस्तैदी से कार्य करेंगी।