दशहरा अवकाश के पूर्व छात्र शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया
1 min read
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट।
मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर पर दशहरा अवकाश के पूर्व छात्र शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित छात्र शिक्षक संवाद कार्यक्रम में बच्चों ने अपने मन की बात बेझिझक शिक्षकों के बीच रखी । दशहरा के अवकाश के बीच गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय खोले जाने को लेकर वर्ग छठा के बच्चों ने संवाद कार्यक्रम के बीच में प्रभारी प्रधानाध्यापक से निवेदन किया । बच्चों के निवेदन को स्वीकार करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम की अनुमति दिया । छात्र शिक्षक संवाद कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के शिक्षक व पूर्व बीआरपी धर्मेंद्र कुमार ने प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को होने वाले सप्ताहिक मूल्यांकन, विद्यालय में बच्चों की अधिकाधिक उपस्थिति, सभी बच्चों के पास पोशाक एवम पुस्तक का होना, विद्यालय के बेहतर संचालन में बच्चों की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि सप्ताहिक मूल्यांकन के बाद कॉपी जांच से यह पता चल रहा है कि लिखने सहित उच्चारण कर पढ़ने में आप बच्चों को मेहनत करने की आवश्यकता है । वही कुछ बच्चे जो पिछले सप्ताह के मूल्यांकन में पिछड़ गए थे । इस बार उनका प्रयास अच्छा रहा हैं । संवाद कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कहा कि इस प्रकार आप शिक्षकों के साथ बैठना बहुत अच्छा लगता है ।इस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक ने प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को छात्र शिक्षक संवाद कार्यक्रम करने की बात बच्चों से कही । पेंसिल बैंक गोरौल की ओर से सप्ताहिक मूल्यांकन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले वर्ग प्रथम के अंकित एवम हेमराज, वर्ग द्वितीय के रिद्धि, स्नेहा ,मानसी ,वर्ग तृतीय से दिव्या भारती ,आदित्य, अंशिका,आरुष वर्ग चौथा से निवास, रागिनी, रिया, सोनम, चांदनी वर्ग पांचवी से मुस्कान, पिंटू,राजा वर्ग छह से आयुष, अभिजीत, सुजीत, काजल, सोनाक्षी, अनामिका वर्ग सात से विवेक ,अंकित, तरुणा भारती, सलोनी ,सुप्रिया ,प्रियंका वर्ग आठ से मुस्कान, सुहानी, अभया, विक्की को प्रोत्साहित किया गया। मौके पर शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर, रिंकू कुमारी देवी, विभा कुमारी, ज्योति भारती सहित अन्य उपस्थित थे। मालूम हो कि अनुमंडल पदाधिकारी महुआ ,संदीप कुमार के पहल पर प्रखंड के सभी विद्यालयों में साप्ताहिक मूल्यांकन कर बच्चों के प्रगति की जांच शिक्षकों के द्वारा की जा रही है ।इसका सकारात्मक प्रभाव बच्चों के शिक्षण के साथ-साथ बच्चों की उपस्थिति पर भी पड़ रही है।