महुआ विधानसभा अंतर्गत बीते दिन हुए कई घटनाओं के पीड़ित परिजनों से मिले जिलाध्यक्ष डा.नीतिश

*महुआ विधानसभा अंतर्गत बीते दिन हुए कई घटनाओं के पीड़ित परिजनों से मिले जिलाध्यक्ष डा.नीतिश*
बताते चले की बीते दिन महुआ विधानसभा अंतर्गत महुआ नगर परिषद् वार्ड संख्या 1 की घटना पुत्र की मौत के बाद सदमे में आए पिता ने भी तोड़ा दम,परिजनों में मचा कोहराम,क्षेत्र में छाया मातम,विदित को गुरुवार की सुबह 8 बजे के करीब अज्ञात बाइक की ठोकर से 22 वर्षीय गुड्डू कुमार की मौत हो गई थी,इकलौते पुत्र की असमायिक मौत को नहीं सह पाए 42 वर्षीय पिता दिनेश राय जी का भी निधन हो गया, जाप के जिला अध्यक्ष डा. नीतिश कुमार ने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किया।
वही भदवास पंचायत अंतर्गत वर्तमान पंच लालबाबू पासवान जी की एक बहन और भतीजा की मृत्यु बीते दिन जेसीबी मशीन से खने हुए गड्ढे में डूबने से हो गई वहा भी पहुंच कर डा. नीतिश कुमार ने अपने बातो को दुख भरी आवाज में व्यक्त करते हुए बताया की ये हमारे क्षेत्र के लिए बहुत ही दुख की बात है , और दोनो परिवार पर मानो जैसे दुख का पहाड़ टूट गया हो। इस दुख को घड़ी में ईश्वर इनके परिजनों को इस दुख को सहने की साहस दे।