मृतक की पत्नी व बेटी को कस्टडी में रखना मानवता शर्मसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हो दोषियों पर कार्रवाई (माले)*
*मृतक की पत्नी व बेटी को कस्टडी में रखना मानवता शर्मसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हो दोषियों पर कार्रवाई (माले)*
*(गुड्डू राज)*
दरभंगा डीएमसीएच इमरजेंसी में शुक्रवार को केवटी के रजौड़ा गांव निवासी शिक्षक मो0 अलि के इलाज के दौरान हुई मौत के बाद घटित घटना जिसमें लाश को डॉक्टरों द्वारा नही देना व मृतक की बेटी व पत्नी को पुलिस कस्टडी में रखना पीड़ित मानवता को शर्मसार करने वाला हैं। उपरोक्त बातें भाकपा माले के राज्य कमिटि सदस्य अभिषेक कुमार,इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने सयुंक्त रूप से बयान जारी करते हुये कहा माले नेताओं ने आगे कहा कि डीएमसीएच आराजकता के हवाले पड़ा हुआ हैं। इमरजेंसी में कभी भी कोई सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं रहते हैं और बिल्कुल ही जूनियर डॉक्टर के हवाले इमरजेंसी चलाया जाता हैं। और क्रिटिकल मरीजों को उचित समय पर उचित इलाज जरूरी होता हैं। और ये काम अनुभवी डॉक्टरों रहने से मिल सकता हैं और जान जाने से क़ई मरीजों का जान बच सकता हैं। माले नेताओं की टीम ने रविवार को इस मामले में बेंता ओपी और लहेरियासराय थानाध्यक्ष से कस्टडी में रखें मृतक की पत्नी व बेटी के बारे में जानने की कोशिश किया लेकिन पुलिस सही बात बताने से भागते रहीं। भाकपा माले नेताओं ने डीएमसीएच में हुये घटना का सीसीटीवी के फुटेज को सार्वजनिक करने का मांग करते हुए दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग किया।भाकपा माले नेताओं ने लहेरियासराय थानाध्यक्ष से भी मिला। इस टीम में इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद,भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार,मो जमशेद,पंचायत समिति सदस्य मदन मंडल आदि शामिल थे।भाकपा माले टीम ने दो विडियो फुटेज भी लहेरियासराय थानाध्यक्ष को दिया। जो फुटेज घटना के समय मौजूद भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने लिया था।