तीज और चौथचंदा कल
तीज और चौथचंदा कल
महुआ।हरतालिका तीज और चौथचंदा पर्व मंगलवार को होगा। इसके लिए व्रतियों में भक्ति प्रवाण पर हैं। दोनों व्रत को लेकर गांव में विशेष तैयारी चल रही है।
रविवार को यहां पंडितों द्वारा बताया गया कि सुहागिनों द्वारा की जाने वाली हरतालिका तीज व्रत मंगलवार को होगी। साथ ही शाम से चतुर्थी हो जाने के कारण चौथ चंदा व्रत भी इसी शाम चांद को देखकर किया जाएगा। पंडितों ने बताया कि मंगलवार को शाम से चतुर्थी होने के कारण चांद देखकर व्रती चौथचंदा का व्रत करेंगी। वहीं बुधवार को गणपति बप्पा की पूजा होगी। महुआ के कन्हौली, महुआ कालीघाट, गोविंदपुर सहित विभिन्न स्थानों पर बुधवार को गणपति बप्पा की पूजा होगी और दो दिवसीय मेला भी लगेगा। रिपोर्ट नवनीत कुमार, महुआ वैशाली