अवैध रूप से डीजल, पेट्रोल कटिंग को लेकर बंगरा थाना में आत्म दाह करने का प्रयास
अवैध रूप से डीजल, पेट्रोल कटिंग को लेकर बंगरा थाना में आत्म दाह करने का प्रयास
ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर / समस्तीपुर : जिले के नेशनल हाइवे बंगरा थाना क्षेत्र में वृहत पैमाने पर चल रहे अवैध बूचरखाने, डीजल, पेट्रोल एवं स्प्रीट की कटिंग को लेकर पूर्व घोषित कार्यकर्म के अनुसार आज पूर्व भाजपा जिला महामंत्री दिनेश कुमार कुशवाहा, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राजकुमार पंडित एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार कुशवाहा ने भारी संख्या में अपने समर्थकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए थाना के प्रांगण में आत्मदाह के लिए पहुंचे। थाना के मुख्य द्वार पर पहले से जुटे हुए भारी संख्या में पुलिस बल ने आंदोलनकारियों को रोकने का प्रयास किया जिसको लेकर दोनो पक्षों के बीच नोकझोंक हुई। पुलिस की भीड़ को चीरते हुए आंदोलनकारियों ने थाना परिसर में प्रवेश किया जहां अपने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। बंगरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, ताजपुर थानाध्यक्ष बृजकिशोर सिंह एवं बीडीओ मनोज कुमार के सकारात्मक पहल पर आंदोलनकारियों ने डीएम को बुलाने की मांग को लेकर थाना परिसर में धरना पर बैठ गये। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जिला भाजपा के वरिष्ट नेता शशि आनंद, विमला देवी, राजीव सूर्यवंशी, राजकुमार राय, सतेंद्रनाथ झा, युवा मंडल अध्यक्ष राजकमल पांडेय, सत्यम पांडेय, अजय दास, संजीव साह, दिलीप कुमार सिंह, संतोष कुमार, अमरनाथ शर्मा, दिलीप कुमार साह, मुकेश पासवान, उमेश चौधरी, धीरू कुमार राय समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। इधर भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एवं समस्तीपुर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के बीच मोबाइल से हुई बातचीत के बाद आंदोलन कारियों ने धरना को समाप्त कर बीडीओ मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष ने बताया की बंगरा थानाक्षेत्र समेत जिले में चल रहे अवैध बूचरखाने समेत डीजल, पेट्रोल एवं स्प्रीट आदि कटिंग को रोकने के लिए धरना दिया गया था। डीएम के सकारात्मक पहल पर धरना समाप्त किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाये हैं। उनसे मिलकर अवैध धंधों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की जाएगी।