आशा कार्यकर्ता शिला सिन्हा का असामयिक निधन, माले ने दिया श्रद्धांजलि
1 min readआशा कार्यकर्ता शिला सिन्हा का असामयिक निधन, माले ने दिया श्रद्धांजलि
ताजपुर , समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर / समस्तीपुर : – – – 22 अगस्त 2022
नगर परिषद क्षेत्र के गांधी चौक दरगाह रोड निवासी बासुदेव प्रसाद सिंह की पत्नी आशा कार्यकर्ता शिला सिन्हा (50) का रविवार की रात्री असामयिक निधन हो गया. इससे चहुंओर शोक की लहर फैल गई.
मृत्यु की खबर फैलते ही मृतक के घर अंतिम दर्शन करने वाले का तांता लग गया. भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान महासभा के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, कैलाश प्रसाद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रकटू सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक महेश्वर सिंह, ऐपवा नेत्री बंदना सिंह, विनोद साह, पत्रकार डा० आर० पी० सिंह निराला समेत बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने मृतक के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त किया.
माले नेता सुरेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका सुगर एवं बीपी रोग से ग्रसित थी. रविवार की रात्री अचानक उनकी तवियत बिगड़ी. अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी, इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई. मृतिका अपने पिछे तीन संतान नवीन, प्रवीण एवं विपीन को छोड़ गई. मृतिका के शव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव जन्दाहा जाऊज में किया गया. मुखाग्नि बड़े पुत्र नवीन ने दी.