पंचायत समिति सदस्य के पुत्र को चाकू से वार कर किया बुरी तरह घायल ।
पंचायत समिति सदस्य के पुत्र को चाकू से वार कर किया बुरी तरह घायल । रिपोर्ट सुधीर मालाकार। महुआ( वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के सुपौल टरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार राय का पुत्र को मनबडू युवकों ने चाकू से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसका इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है, हालत नाजुक बताई जाती है। बताते चलें कि शुक्रवार की शाम अनीश कुमार अपने मौसेरे भाई दीपक कुमार के साथ महुआ हाट में गाड़ी से निकलने क्रम में पंजाब नेशनल बैंक के पास गोलू कुमार से साइड लेने की बात को लेकर भक झक हो गई ।देखते ही देखते गोलू कुमार के अन्य मित्र इकट्ठा होकर अनीश की बुरी तरह पिटाई करते हुए कई बार चाकू से वार कर जख्मी कर दिया ।जिससे स्थानीय लोगों ने महुआ अनुमंडल अस्पताल में पहुंचाया ,जिसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया ।पंचायत समिति सदस्य थाने में आवेदन देकर अपने बेटे की जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है ।उन्होंने अपने आवेदन में गोलू कुमार पिता संजय पटेल, सुमित कुमार पिता सुजीत पटेल, कुमोद कुमार पिता नरेश राय, सोनू कुमार पिता मोहन राय, सहित पांच छह अज्ञात लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि हमारा पुत्र अनीश कुमार को घेरकर स्थानीय गोलू कुमार और उसके मित्रों ने धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया तथा लगभग नब्बे हजार मूल्य की सोने की चैन भी छीन लिया। स्थानीय लोगों के विरोध करने के कारण वे सब भाग निकले ।भीड़ भरे बाजार में सरेआम कहीं ना कहीं कोई घटनाएं घटती रहती है, जिससे आज अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। प्रशासन को इसके लिए ठोस कदम उठाना आवश्यक है, बरना ऐसे ही मनबडू लड़कों का मन बढ़ता जाएगा।