महुआ से सटे मीरपुर पताढ पंचायत में पहुंचे जिलाधिकारी ने जल जीवन हरियाली, पीएम आवास, नल जल आदि को देखा
1 min readमहुआ से सटे मीरपुर पताढ पंचायत में पहुंचे जिलाधिकारी ने जल जीवन हरियाली, पीएम आवास, नल जल आदि को देखा
महुआ, नवनीत कुमार
महुआ प्रखंड से सटे मीरपुर पताढ पंचायत में बुधवार को डीएम यशपाल मीणा का काफिला पहुंचा। यहां उन्होंने पंचायत में हुए विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी ली। वे पंचायत में करीब 2 घंटे तक रूककर विभिन्न योजनाओं को देखा और कई निर्देश दिए।
यहा अनुमंडल क्षेत्र के राजापाकर प्रखंड अंतर्गत मीरपुर पताढ पंचायत में डीएम यशपाल मीणा का काफिला जैसे ही पहुंचा की लोगों में हड़कंप मच गई। यहां पंचायत में डीएम का काफिला सीधे रानीपोखर पर पहुंचा। जहां जल जीवन हरियाली के तहत किए गए कार्यों को देखा। इस पोखर को किए गए सौंदर्यीकरण के कार्यों का जायजा लिया। बाद में वे राम सुमारी देवी उच्च विद्यालय कर्णपुरा में पहुंचकर पठन-पाठन को देखा और शिक्षकों को कई निर्देश दिए यहां स्कूल पर रुक कर डीएम ने कई योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने पीएम आवास के लाभुकों के पास पहुंचकर विभिन्न जानकारियां ली और घर बनाने में होने वाली समस्याओं को भी पूछा। इसी पंचायत में वे रामपुरानी पहुंचे और मिडिल स्कूल में हो रहे पठन-पाठन को देखा। यहां नल जल व पोखर का भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात वे बैद्यनाथपुर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उसकी बदहाली का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए। डीएम यशपाल मीणा ने मुखिया गीता देवी के पति धीरेंद्र कुमार मिश्रा से पंचायत में खोले गए विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली और उन्होंने विभिन्न निर्देश दिए। उनके साथ राजापाकर बीडियो, पीओ, एडीएसओ आदि भी थे।