श्री तेजस्वी यादव के साथ राघोपुर में हजारों ऊर्जावान युवा कार्यकर्ता एवम् वरिष्ठ नेता गण महजुद रहे: कुंदन कुमार राय रिपोर्ट। नसीम रब्बानी
वैशाली: बीते दिन बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह राघोपुर विधायक श्री तेजस्वी यादव राघोपुर का दौरा कर क्षेत्रवासियों के साथ कई गम्भीर क्षेत्र की वस्तुस्थिति का निरीक्षण किया।
विशेष तौर पर राघोपुर में एक परिवार से ही दो सगे भाइयों का आकस्मिक निधन पर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दीया।
उसके बाद राघोपुर में विगत महीनो से चल रही राजद सदस्यता अभियान का समीक्षा बैठक कर राजद के सभी पदाधिकारीगण एवं सभी साथीगण को निर्देश दिया गया है की सदस्यता अभियान में और तेजी लाएं ,ताकि पार्टी द्वारा निर्धारित एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
साथ ही गंगा ब्रिज सिक्स लेन पुल निर्माण में विलम्भता का जायजा लिया, एवम् गंगा नदी किनारे का कटाव का भी निरक्षण किया।
इस साल बारिश शुरू होते ही कटाव ने मुश्किलें पैदा कर दी है। गंगा किनारे बसने वाले व्यक्ती को सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है। बढ़ते जलस्तर के कारण खेतों में लहलहाती फसल और किसानों की सैंकड़ो एकड़ जमीन गंगा में समा रही है तथा सरकार कटाव और बाढ़ राहत के नाम पर लूट मचाए हुए है। कुंभकर्णी नींद में सोई हुई पूँजीपतियों की पार्टी भाजपा और जनता द्वारा नकारे गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसानों और ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ले रहे है। ऐसे हालत में जनता के लोकप्रिय नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर के लोगो को हर सम्भव मदद करने की आश्वासन दिया, एवम् विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए अविलंब ही व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है।