डीएम यशपाल मीणा के दिशानिर्देश के आलोक में अपना पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम के तहत जानता दरबार का आयोजन
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु एवं बब्लू मिश्रा की रिपोर्ट।
पातेपुर प्रखंड के सिमड़वारा पंचायत भवन परिसर में डीएम यशपाल मीणा के दिशानिर्देश के आलोक में अपना पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम के तहत जानता दरबार का आयोजन स्थानीय मुखिया आशा देवी की अध्यक्षता में किया गया। जनता दरबार मे प्रखंड स्तर के तमाम पदाधिकारी व कर्मी मुस्तैद रहे। जनता दरबार में पहुंचे सैकरों की संख्या में लोगों ने पदाधिकारी के समक्ष मौखिक शिकायत की जिसका मौके पर ही निष्पादन किया गया।
आयोजित जनता दरबार में विभिन्न मामलों के मात्र 10 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे । प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए 1 ,नल जल नाली गली योजना के 4,भुमि विवाद 2, आपूर्ति के 2, अन्य के 1, आवेदन प्राप्त हुए कार्यक्रम के दौरान स्थानीय थाने की पुलिस के साथ ही बिजली विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी जनता दरबार मे अनुपस्थित थे। कार्यक्रम में बीडीओ मनोज कुमार, स्थानीय मुखिया आशा देवी, पुर्व जिला पार्षद सदस्य अशोक कुमार राय, एम ओ राजीव कुमार, कल्याण पदाधिकारी खुर्शीद आलम, सीडीपीओ वशु श्री, महिला पर्यवेक्षिका सपना भारती, सुजाता कुमारी, सुमित्रा कुमारी, राजस्व कर्मचारी,दीलीप कुमार नीरज, पंचायत सचिव रामनाथ सिंह, पंचायत रोजगार सेवक सुमन कुमार, आदि उपस्थित थे। जनता दरबार मे प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के कर्मीयों के पास भेज दिया गया ।