बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार, भाजपा की तानाशाह सरकार: कुंदन यादव । रिपोर्ट सुधीर मालाकार । हाजीपुर (वैशाली) केंद्र में चल रही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की तानाशाह सरकार देश के युवाओं को बेरोजगारी के विकराल समस्याओं के जाल में फंसा कर रख दिया है। जुमलेबाजी करके सत्ता में आई भाजपा सरकार प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की थी ।रोजगार देने की बात तो दूर ,रोजगार छीनने का सिलसिला जारी रहा ।जिसके कारण आज देश के युवा सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं ।उक्त बातें पत्रकारों को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस नेता कुंदन यादव ने कहा। श्री यादव ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, तब से नोटबंदी ,जीएसटी ,लॉकडाउन के नाम पर देश को तंग तबाह कर के रख दिया है ।दूसरी तरफ युवा बेरोजगारी के दंश के कारण गांव, गांव, शहर ,शहर में मारे फिर रहे हैं ,कोई पूछने वाला नहीं है। केंद्र की भाजपा सरकार ने युवाओं को एक दिवास्वप्न दिखाई थी ,सत्ता में आते ही युवाओं के लिए विशेष रूप से कार्य किए जाएंगे ,लेकिन आज क्या हो रहा है ।चारों तरफ बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार के कारण आम जनता त्राहिमाम है। नरेंद्र मोदी की सरकार केवल हिंदू मुसलमान करते हुए देश की जनता को गुमराह कर रही है। जनता को भी चाहिए कि समय अनुकूल इस भ्रष्ट एवं निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंके ,तभी जाकर इस देश का विकास हो सकता है।